गंगटोक : पर्यावरण जागरुकता, मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य और राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर जागरुकता बढ़ाने की दिशा में केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय के अधीन सेंट्रल ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन और प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो द्वारा इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के गंगटोक सेक्टर मुख्यालय के साथ 29 और 30 दिसम्बर को यहां दो दिवसीय इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन एंड आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
“विकसित भारत एट 2047” थीम पर आधारित इस आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी और विभिन्न अन्य प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सरकारी योजनाओं, नीतियों और संवैधानिक मूल्यों के बारे में जागरूकता फैलाना है। इसमें महत्वपूर्ण विषयों पर तकनीकी सत्र भी शामिल होंगे, जिसमें प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और सिक्किम हिमालय क्षेत्रीय केंद्र के कार्यालय प्रमुख डॉ राजीव गोगोई द्वारा “मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली)”, बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया और केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय के माई भारत कार्यक्रम के उप निदेशक मंगल जाखड़ द्वारा “सरदार एट 150 और राष्ट्रीय एकता” पर सत्र शामिल होंगे।
कार्यक्रम में आईटीबीपी सेक्टर हेडक्वार्टर, गंगटोक के उप महानिरीक्षक संजीव कुमार सिंह मुख्य अतिथि और गंगटोक के पुलिस अधीक्षक महेंद्र सुब्बा सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही, इस आउटरीच कार्यक्रम में सिक्किम की कई प्रतिष्ठित हस्तियां भी शामिल होंगी, जिनमें क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त केसांग नामथक तेनजिंग, आकाशवाणी गंगटोक की पूर्व वरिष्ठ समाचार वाचक श्रीमती उषा शर्मा और सिक्किम के प्रमुख अंग्रेजी समाचार पत्र सिक्किम एक्सप्रेस के संपादक अमित पात्रो भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
#anugamini #sikkim
No Comments: