sidebar advertisement

राजभवन की सुरक्षा में तैनात जवान ने की आत्‍महत्‍या

गंगटोक । सिक्किम राजभवन की सुरक्षा में तैनात एक जवान द्वारा कथित तौर पर अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। शुक्रवार आधी रात की यह घटना तब सामने आई जब 13 बीएन आईटीबीपी लिंगडोम के कमांडिंग ऑफिसर ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

एफआईआर के मुताबिक, राजभवन के वीआईपी गेट पर तैनात जवान गोली लगने से मृत पाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजाराम बिहार के भोजपुर जिले के गोदिहान गांव का रहने वाला था। पिछले जुलाई में उनका तबादला आईटीबीपी की 38वीं बटालियन से 13वीं बटालियन में कर दिया गया था।

बहरहाल, घटना को लेकर सिक्किम पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, एक राष्ट्रीय अखबार ने आईटीबीपी सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि जवान ने आत्महत्या की है। अखबार के मुताबिक सिपाही राजाराम ने अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

वहीं, ITBP ने घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसटीएनएम अस्पताल भेज दिया गया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics