पाकिम । सिक्किम प्रतिभा प्रतिष्ठान ने पाकिम जिले के जिला प्रशासनिक केंद्र (डीएसी) के सहयोग से शनिवार को सेंट जेवियर्स स्कूल के सामुदायिक हॉल में जिला स्तरीय 210वीं भानु जयंती मनाई। आदिकवि भानु भक्त आचार्य की जयंती को श्रद्धांजलि कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया, जो प्राचीन संस्कृत भाषा से मधुर नेपाली भाषा में रामायण का मर्मस्पर्शी अनुवाद करने के लिए प्रसिद्ध साहित्यिक विद्वान थे।
इस अवसर पर शिक्षा, खेल एवं युवा मामले, विधि तथा संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सह नामचेबुंग के विधायक राजू बस्नेत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं नाथांग माचोंग की विधायक श्रीमती पामिना लेप्चा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसआर सुब्बा (खजुम) ने की, जिन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में अतिथियों में श्रीमती प्रभा प्रधान (जिला उपाध्यक्ष, पाकिम), अगवाने रोहन रमेश (डीसी पाकिम), रॉबिन पीडी सेवा (एडीसी), रिनजिंग चोफेल राई (एएसपी पाकिम), डाकमन सुब्बा (एसडीएम पाकिम), पूर्ण योंजन, डॉ कमल गुरुंग और श्री कमल काफले जैसे गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भावपूर्ण मंगलाचरण और भानु भक्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई, जिसके बाद सामुदायिक भवन से सेंट जेवियर्स स्कूल तक शोभा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान नामचेबुंग के विधायक ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। भानु जयंती के अवसर पर सिक्किम की परंपरा की समृद्ध विरासत का उल्लेख किया और रामायण के अमर महाकाव्य को सरल बनाने में कवि द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। जिससे इसका कालातीत ज्ञान साहित्य और सांस्कृतिक विरासत के सभी उत्साही लोगों के लिए सुलभ हो गया।
इसी प्रकार, विधायक पामिना लेप्चा ने आदिकवि भानु भक्त आचार्य के योगदान को दोहराया तथा रामायण को नेपाली में प्रस्तुत करने तथा इसे सर्वव्यापी बनाने में उनकी महान उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से उनकी अमिट साहित्यिक विरासत से प्रेरणा लेने तथा रोजमर्रा के संचार में नेपाली के प्रयोग को बढ़ावा देने का आग्रह किया। एसआर सुब्बा ने अपनी मातृभाषा में बातचीत के आंतरिक मूल्य पर जोर दिया और कहा कि भाषा की शुद्धता अपरिहार्य है तथा यह समय के माध्यम से आने वाली पीढ़ियों तक एक शक्तिशाली विरासत के रूप में काम कर सकती है।
इससे पहले, सिक्किम प्रतिभा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष बीबी सुब्बा ने सभी उपस्थित लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा समारोह में उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त साहित्यकार कमल काफले ने कार्यक्रम के दौरान भानु भक्त आचार्य के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला तथा सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के महत्व पर बल दिया। इस कार्यक्रम में कई तात्कालिक भाषण और सांस्कृतिक प्रदर्शन हुए, जिसमें ‘ सिक्किम आइडल’ 2022 के चमकते सितारे मनीष सुब्बा और “वॉयस ऑफ नेपाल” की शीर्ष 5 प्रतियोगियों में से एक सुश्री मोनिका राई के गीत शामिल थे। साथ ही प्रतिभाशाली सुश्री सबीना राई का काव्य पाठ भी हुआ, जिन्होंने “पोएट आइडल” की शीर्ष 10 प्रतियोगियों में स्थान हासिल किया।
इस कार्यक्रम की साहित्यिक छटा को लेखकों डीआर गुरुंग की कृति ‘वैभव’, टी पीटर सिंह की साहित्यिक कृति ‘जीवन यात्रा का घुमती हारु’ और टेक बहादुर शंकर की समृद्ध पुस्तक ‘अंतरदंडा’ के पुस्तक विमोचन समारोह ने और भी जीवंत कर दिया। इन साहित्यिक रत्नों को आधिकारिक तौर पर अतिथियों और उपस्थित लोगों को भेंट किया गया। विशिष्ट अतिथियों को उनकी अमूल्य उपस्थिति और इस भव्य कार्यक्रम में उनके अमूल्य योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉ. जेएम छेत्री, गोपाल गजमेर, डॉ. उमेश ढकाल, डॉ. सरिता शर्मा, मनीष सुब्बा और सुश्री जेटशेन डोना लामा को उनके संबंधित क्षेत्रों में उपलब्धियों और योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी, जिला पंचायत, पंचायत सदस्य, स्कूल प्रधानाचार्य, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवान, छात्र और कार्यकारी समिति के सदस्यों के साथ-साथ आम जनता भी शामिल हुई। भव्य समारोह के दौरान अनेक आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विभिन्न संस्थानों ने अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इस दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता में ममरिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजेता बना, जबकि रामायण पाठ प्रतियोगिता में अहोपुल किशन माध्यमिक विद्यालय ने प्रतियोगिता जीती। वहीं कविता पाठ प्रतियोगिता में अनुकल्प तमांग व अन्वेश शर्मा अव्वल रहीं। लोकगीत प्रतियोगिता में सुरुचि रामा ने शीर्ष पुरस्कार जीता। लोक नृत्य प्रतियोगिता में अहो किशन माध्यमिक विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: