sidebar advertisement

शिक्षकों की वास्तविक भूमिका अच्छे इंसानों का निर्माण करना है : Pawan Chamling

गंगटोक, 04 सितम्बर । देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री तथा सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट नेता Pawan Chamling ने समूचे शिक्षक बिरादरी को बधाई दी है।

अपने बधाई संदेश में चामलिंग ने कहा कि परिवर्तन सृजक के तौर पर शिक्षक भविष्य के नेताओं को आकार देने में सहायक होते हैं। उनके समर्पण, जुनून और कड़ी मेहनत के माध्यम से, युवा दिमाग की एक नई पीढ़ी का पोषण होता है। एक शिक्षक की भूमिका केवल किताबों को पढ़ाने और छात्रों को समय पर उनकी डिग्री दिलवाना नहीं है; बल्कि उनकी वास्तविक भूमिका अपने काम के माध्यम से मानवता का उत्थान करना है। उन्होंने कहा, शिक्षकों की वास्तविक भूमिका अच्छे इंसानों का निर्माण करना है और ऐसा करने के लिए उन्हें स्वयं एक अच्छे इंसान का उदाहरण बनना होता है। वे एक मोमबत्ती हैं जो स्वयं जलकर दूसरों को रोशनी देते हैं।

एसडीएफ नेता ने आगे कहा कि सिक्किम और शेष भारत के संदर्भ में मौजूदा शिक्षा ‘बैंकिंग मॉडल’ पर केंद्रित रही है, जहां शिक्षा किताबी ज्ञान पर आधारित है। लेकिन अब समय आ गया है कि शिक्षा के उद्देश्य में आमूल-चूल परिवर्तन करते हुए इसे जीवनोन्मुख बनाया जाए। उनके अनुसार, हमें यह सुनिश्चित करना है कि सिक्किम के युवा न केवल सबसे अधिक शिक्षित हों बल्कि सबसे सक्षम, अत्यधिक कुशल अच्छे इंसान बनें और मानवता की सेवा कर सकें।

चामलिंग ने आगे कहा कि शिक्षकों और छात्रों के साथ उनके सार्थक जुड़ाव के माध्यम से ही हमारे समाज में समानता, सौहार्द और लोकतंत्र के विचार पैदा होते हैं। उन्होंने कहा, शिक्षक दिवस पर, आइए हम राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हेतु डॉ राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics