सीएपी अध्यक्ष की संपत्ति को लेकर विवाद पर पार्टी ने दी सफाई

पार्टी अध्यक्ष की कुल संपत्ति लगभग 2.3 करोड़ : प्रशांत बाबू छेत्री
  • टाइपिंग त्रुटि के कारण चुनावी हलफनामे में अधिक संपत्ति हुई दर्ज

गंगटोक : पिछले वर्ष हुए चुनाव में सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (CAP) अध्यक्ष जीके राई द्वारा जमा किए गए संपत्ति विवरण के बारे में पार्टी ने अब सफाई दी है। इसमें कहा गया है कि यह स्पष्टीकरण पार्टी अध्यक्ष की संपत्ति के बारे में गैर-जरूरी अटकलों को दूर करने के लिए जारी किया गया है।

सीएपी के प्रशासनिक उपाध्यक्ष प्रशांत बाबू छेत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा, हाल की मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एफिडेविट में पार्टी अध्यक्ष राई की कुल संपत्ति 16.6 करोड़ रुपये दिखाई गई थी। हालांकि, असल दस्तावेजों को देखने पर यह साफ पता चला है कि यह आंकड़ा महज एक टाइपिंग त्रुटि थी। वास्तव में राई की संपत्ति का कुल वैल्यूएशन लगभग 2.3 करोड़ है।

बताया गया है कि मीडिया की कड़ी जांच के दौरान, राई ने चिंता जताई थी कि उनकी संपत्ति को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया आंकड़ा शायद अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से बताया गया या हैंडल किया गया हो। हालांकि, वेरिफिकेशन के बाद, यह पक्के तौर पर पाया गया है कि गलती किसी आधिकारिक चूक के कारण नहीं, बल्कि पूरी तरह से क्लर्क की तैयारी के दौरान हुई थी।

छेत्री ने आगे बताया कि सही विवरण पहले ही संबंधित अधिकारियों को बता दी गई हैं। वहीं, राई ने सोशल मीडिया और साप्ताहिक संडे लाइव प्रोग्राम के दौरान की गई बातों पर भी गहरा अफसोस जताया है, जहां यह मुद्दा सामने आया था। उनके अनुसार, इन बयानों का मकसद सिर्फ बड़े पैमाने पर ऑनलाइन अटकलों के बीच संपत्ति की घोषणा के बारे में सच्चाई साफ करना था। उनका मकसद कभी भी चुनाव प्रक्रिया में शामिल किसी व्यक्ति या अथॉरिटी पर आरोप लगाना या उसे कमजोर करना नहीं था।

पार्टी ने दोहराया कि एफिडेविट के ‘एसेट्स और लायबिलिटीज़’ सेक्शन में दी गई जानकारी सही, पूरी और अच्छी नीयत से दी गई है और इसका चुनाव आयोग के सामने किसी भी डिटेल को छिपाने या गलत तरीके से पेश करने का कोई इरादा नहीं है। सीएपी पारदर्शिता, स्वच्छता और नैतिक मापदंडों का पालन करते हुए सभी संवैधानिक संस्थाओं का पूरा सम्मान करती है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics