सिक्किम हाई कोर्ट के निवर्तमान चीफ जस्टिस को दी गई विदाई

गंगटोक : सिक्किम हाई कोर्ट के निवर्तमान चीफ जस्टिस बिश्वानथ सोमद्दार (Justice Biswanath Somadder) के सम्मान में आज एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर हाई कोर्ट की ओर से एक फुल कोर्ट रेफरेंस रखा गया। चीफ जस्टिस कोर्ट में हुए इस खास आयोजन में फुल कोर्ट में चीफ जस्टिस बिश्वानथ सोमद्दार, जस्टिस मीनाक्षी मदन राई और जस्टिस भास्कर राज प्रधान शामिल थे।

इस अवसर पर बार की तरफ से रेफरेंस सीनियर एडवोकेट ए मौलिक, एडिशनल एडवोकेट जनरल जांगपो शेरपा, सिक्किम हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. डोमा भूटिया और सिक्किम बार एसोसिएशन (हाई कोर्ट और सबऑर्डिनेट कोर्ट्स) के प्रेसिडेंट ताशी राप्टेन बारफुंगपा ने वक्तव्य पेश किए। जस्टिस मीनाक्षी मदन राई और जस्टिस भास्कर राज प्रधान ने भी अपने रेफरेंस पेश करते हुए सिक्किम में न्यायिक प्रशासन में चीफ जस्टिस के योगदान की तारीफ की।

वहीं, फुल कोर्ट रेफरेंस का जवाब देते हुए चीफ जस्टिस बिश्वनाथ सोमद्दार ने अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग और सपोर्ट के लिए बार सदस्यों, अधिकारियों और हाई कोर्ट के स्टाफ का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने सिक्किम में अपने अनुभवों पर बात की और न्यायपालिका के लगातार विकास और तरक्की के लिए शुभकामनाएं दीं। समारोह में पूर्व एवं मौजूदा जज, सीनियर रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्रार, सीनियर वकील, न्यायिक अधिकारी, बार सदस्य एवं अन्य शामिल हुए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics