सिक्किम विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

गंगटोक : मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने आज सिक्किम विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो. शांतनु कुमार स्वाई (Prof. Santanu Kumar Swain) से अपने आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। मुख्‍यमंत्री ने अपने आधिकारिक फेसबुक पृष्‍ठ पर इस आशय की जानाकारी दी है। उन्‍होंने बताया कि मुझे श्री स्‍वाईं से मिलकर बहुत खुशी हुई। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती तरणीबाला एन महापात्र, प्रभारी रजिस्ट्रार प्रो लक्ष्मण शर्मा और सहायक प्रोफेसर डॉ प्रदीप त्रिपाठी भी थे।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मैंने प्रो स्वाईं और उनकी टीम का हार्दिक स्वागत किया और हमने अपने छात्रों के शैक्षणिक विकास और सिक्किम विश्वविद्यालय की समग्र उन्नति के लिए समर्पित विचारों का गहन आदान-प्रदान किया। हमारी चर्चाएं शैक्षिक मानकों को मजबूत करने, अनुसंधान और नवाचार के अवसरों का विस्तार करने और ज्ञान, कौशल, चरित्र, मूल्यों और उत्कृष्टता की भावना को पोषित करने वाले शैक्षणिक वातावरण को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहीं।

मुख्‍यमंत्री गोले ने कहा कि इस तरह की बातचीत वास्तव में अमूल्य है, क्योंकि ये सहयोगात्मक प्रयासों का मार्ग प्रशस्त करती हैं जो सिक्किम में एक प्रगतिशील, समावेशी और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देने में महत्वपूर्ण योगदान देंगी, एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र जो हमारे युवाओं को जिम्‍मेदार नेता, नवप्रवर्तक और समाज में योगदानकर्ता के रूप में उभरने के लिए सशक्त बनाएगा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics