गंगटोक : नववर्ष के शुभ अवसर पर 2 जनवरी को राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर (Om Prakash Mathur) के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लोकभवन सिक्किम परिवार ने राज्यपाल का अपने परिसर में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सहित लोकभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें खादा भेंट कर शुभकामनाएं दीं और उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं यशस्वी जीवन की कामना की।
राज्यपाल हाल ही में राजस्थान प्रवास पर थे, जहां उन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया। प्रवास से लौटने के उपरांत, लोकभवन परिवार ने उन्हें नववर्ष और जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित कीं। इस स्नेहपूर्ण स्वागत के लिए राज्यपाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
#anugamini #sikkim
No Comments: