आईसीएआर निदेशक ने की राज्यपाल से मुलाकात

केंद्र की गतिविधियों से कराया अवगत

गंगटोक : आईसीएआर सिक्किम केन्द्र, तादोंग के निदेशक डॉ अशोक कुमार ने आज वैज्ञानिकों की टीम के साथ लोकभवन में राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर (Om Prakash Mathur) से शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान डॉ कुमार ने राज्यपाल को केन्द्र की चल रही गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने विस्तार से बताया कि किस प्रकार केन्द्र अनुसंधान, फसल सुधार, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर टीम ने तादोंग आईसीएआर परिसर में उगाई गई ताज़ी फसलें एवं उत्पाद-  संतरा, कीवी, राजमा तथा हल्दी राज्यपाल को भेंट किए। उल्लेखनीय है कि प्रस्तुत हल्दी में लगभग 6.8 प्रतिशत करक्यूमिन पाया जाता है, जिसे कैंसर-रोधी गुणों के लिए जाना जाता है।

आईसीएआर टीम ने राज्यपाल को तादोंग परिसर एवं लोअर जंगू क्षेत्र का दौरा करने हेतु आमंत्रित किया, जहां केन्द्र ने एकीकृत जैविक खेती मॉडल और किसानों के लिए हितकारी गतिविधियां स्थापित की हैं। कृषि क्षेत्र में गहरी रुचि रखने वाले माननीय राज्यपाल ने शीघ्र ही दोनों स्थलों का भ्रमण करने का आश्वासन दिया।

आईसीएआर सिक्किम केन्द्र तादोंग राज्य की कृषि को सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यकता-आधारित अनुसंधान और किसानों के हितों वाली गतिविधियों में सक्रिय है। मुख्य अनुसंधान क्षेत्रों में फसल सुधार, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, पोषण एवं कीट प्रबंधन तथा जलवायु-स्मार्ट कृषि पद्धतियां शामिल हैं।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 2021 से लोअर ज़ोंगू, मंगन ज़िला में 156 जैविक खेती मॉडल स्थापित किए गए हैं और पांच कस्टम हायरिंग केन्द्र खोले गए हैं। यहां मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन और कृषि यंत्रों की मरम्मत पर प्रशिक्षण दिया गया है। जल संकट से निपटने हेतु सूक्ष्म सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics