द हिंदू बिजनेसलाइन चेंजमेकर अवार्ड्स आयोजित

राज्य भागीदार के रूप में शामिल हुआ सिक्किम

गंगटोक : सातवां द हिंदू बिजनेसलाइन चेंजमेकर अवार्ड्स आज मुंबई में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन व्यक्तियों, संस्थाओं और संगठनों को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज, अर्थव्यवस्था और पर्यावरण में क्रांतिकारी बदलाव लाए। सिक्किम के लिए इस वर्ष यह कार्यक्रम विशेष महत्व रखता है क्योंकि वह इसमें राज्य भागीदार के रूप में शामिल है।

कार्यक्रम में में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी मुख्य अतिथि थे। उनके साथ, केंद्र सरकार के कई गणमान्य लोगों, शीर्ष अधिकारियों और मंत्रियों ने भी इसमें शिरकत की।

समारोह की शुरुआत में, सिक्किम पर एक लघु वृत्तचित्र भी दिखाया गया, जिसमें राज्य की प्राकृतिक सुंदरता को प्रदर्शित करते हुए उपस्थित लोगों को इसके अनूठे आकर्षण का अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया गया। गौरतलब है कि इस साझेदारी ने प्रगतिशील परिवर्तन और भारत की विकास यात्रा में सार्थक योगदान देने के लिए सिक्किम की निरंतर प्रतिबद्धता को उजागर किया, जिससे राज्य को राष्ट्रीय मंच पर प्रमुखता मिली है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इसे परिवर्तनकर्ताओं को सम्मानित करने वाला उल्लेखनीय पुरस्कार बताते हुए कहा कि इन पुरस्कारों की खासियत यह है कि इनके नामांकन स्वयं पाठकों द्वारा किए गए थे। उन्होंने कहा कि सभी पुरस्कार विजेता इस सम्मान के हकदार हैं और उन्हें सम्मानित करके, ये पुरस्कार प्रक्रिया, जीवन और परिवर्तन की जटिलताओं को भी स्वीकार करते हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, द हिंदू बिजनेसलाइन चेंजमेकर पुरस्कार कई श्रेणियों में प्रदान किए गए, जिनमें से वर्ष का सर्वश्रेष्ठ परिवर्तनकर्ता पुरस्कार रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) को प्रदान किया गया। वहीं, वर्ष का आईकोनिक चेंजमेकर पुरस्कार अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को दिया गया, जबकि चेयरपसंस पुरस्कार बैंगलोर स्थित एक गैर सरकारी संगठन ई-विद्यालोक को प्रदान किया गया।

इसके अलावा, अन्य विजेताओं में सामाजिक परिवर्तन श्रेणी में शिलांग की इम्पल्स एनजीओ नेटवर्क, डिजिटल परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय भाषा अनुवाद मिशन की भाषिनी और वित्तीय परिवर्तन के लिए गिरिजन कोऑपरेटिव कॉर्पोरेशन की अराकू वैली को सम्मानित किया गया।

वहीं, कार्यक्रम में यंग चेंजमेकर पुरस्कार महाराष्ट्र के नासिक स्थित गोडाम इनोवेशन्स की संस्थापक कल्याणी शिंदे और यंग टिंकर फाउंडेशन के संस्थापक अनिल प्रधान एवं वैशाली शर्मा को दिया गया।

पुरस्कार के निर्णायक मंडल में पूर्व आरबीआई गवर्नर डॉ डी सुब्बाराव, टाटा संस के पूर्व ब्रांड कस्टोडियन हरीश भट्ट, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ एएमसी के एमडी एवं सीईओ ए बालासुब्रमण्यम सहित कई प्रतिष्ठित नेता शामिल थे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics