गंगटोक : आज, सिक्किम के राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने बेंग फेंगयोंग ग्राम पंचायत इकाई के अंतर्गत अटल अमृत उद्यान परिसर, सांगखोला, सिंगताम में स्थापित श्रद्धेय भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्रभक्ति, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनसेवा के प्रति समर्पण का अद्वितीय उदाहरण है। उनके विचार और कृतित्व आज भी देशवासियों को प्रेरणा प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने बेंग फेंगयोंग ग्राम पंचायत इकाई के जरूरतमंद नागरिकों को कंबल वितरित किए तथा उद्यान में उपस्थित छोटे बच्चों को मिठाइयाँ भी प्रदान कीं। इस अवसर पर क्षेत्र विधायक श्री सोनम वेनचुंग्पा, पंचायत सदस्यगण, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, उद्यान के कर्मचारी तथा अनेक नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर अटल जी की स्मृति को नमन किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: