नामची : सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर (Om Prakash Mathur) ने आज जोरथांग में नवनिर्मित बहुउद्देशीय इंडोर जिम्नेजियम (Gymnasium) का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (Prem Singh Tamang) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर खेल एवं युवा मामले मंत्री राजू बस्नेत, विधायक मदन सिंचुरी, लोकसभा सांसद डॉ इंद्रहांग सुब्बा, खेल एवं युवा मामले विभाग के सलाहकार विक्रम प्रधान, सिक्किम यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष बसंत योंजन, खेल एवं युवा मामले विभाग की सचिव सुश्री यांगचेन डी तमांग, नामची के विशेष कार्य अधिकारी, नामची, सोरेंग एवं गेजिंग के डीसी, नामची के एडीसी, जोरथांग के एसडीएम, खेल एवं युवा मामले विभाग के अधिकारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
नव-उद्घाटित बहुउद्देशीय इंडोर जिम्नेजियम का निर्माण भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की खेलो इंडिया पहल के अंतर्गत किया गया है, जिसे खेल एवं युवा मामले विभाग, सिक्किम सरकार का सहयोग प्राप्त है। यह आधुनिक खेल सुविधा इनडोर बैडमिंटन कोर्ट, बहुउद्देशीय जिम्नेजियम तथा अन्य सहायक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसका उद्देश्य क्षेत्र में खेल, शारीरिक फिटनेस और युवा विकास को बढ़ावा देना है। अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि यह केंद्र भविष्य में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
#anugamini #sikkim
No Comments: