गंगटोक : राज्य के राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने विजय हजारे ट्रॉफी में आज मुंबई में खेले गये राउंड मैच में राजस्थान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर सिक्किम की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई दी है।
इस मैच में सिक्किम की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से राजस्थान को मात दी है जो सिक्किम के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। यह जीत इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राजस्थान जैसी मजबूत टीम में राहुल चाहर, दीपक हुड्डा व ख़लील अहमद तीन खिलाड़ी वर्तमान में भारतीय टीम के लिए खेल रहे थे।
राज्यपाल ने सिक्किम की क्रिकेट टीम को इस जीत के लिए टीम वर्क, कड़ी मेहनत और खिलाड़ियों के समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया है। इस ऐतिहासिक जीत के लिए सिक्किम की पूरी टीम, कोच और सिक्किम क्रिकेट संघ सहित सभी समर्थकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि टीम सिक्किम भविष्य में भी इसी तरह के शानदार प्रदर्शन से हमारे राज्य का नाम रोशन करती रहेगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: