मांगजिंग सरकारी माध्यमिक विद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह भव्य रूप से संपन्न

शिक्षा मंत्री राजू बस्नेत मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

नामची : मांगजिंग सरकारी माध्यमिक विद्यालय के 50वें स्वर्ण जयंती समारोह का आज भव्‍य समापन हुआ। यह अवसर विद्यालय की पांच दशकों की शैक्षणिक उत्कृष्टता और समाज सेवा की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक बना।

समापन समारोह में सिक्किम सरकार के  शिक्षा मंत्री राजू बस्नेत (Raju Basnett) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ कई गणमान्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिनमें मुख्यमंत्री के ओएसडी कर्मा सुब्बा, यांगांग के एसडीएम केएल दहाल, बीडीओ यांगांग श्रीमती नीडे भूटिया, शिक्षा विभाग पाकिम के सीईओ, एसीएफ (वन विभाग), सीएलसी अध्यक्ष तेंगायला नामका, कृषि विभाग के ओएसडी एसबी राई, विधायक की ओएसडी श्रीमती डेंकिला भूटिया, समाजसेवी सुभाष तमांग, राज्य स्तरीय युवा विंग कार्यकारी वांग ताशी भूटिया, आरएस भंडारी सहित स्थानीय पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य शामिल थे।

कार्यक्रम में विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों और पूर्व छात्रों की उपस्थिति ने समारोह को भावनात्मक गरिमा और आत्मीयता से भर दिया। समारोह के दौरान छात्रों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आकर्षक बैंड प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह का एक प्रमुख आकर्षण तुमिन लिंगी और सुबेदी बॉयज़ के बीच खेला गया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रहा, जिसने दर्शकों में खासा उत्साह और रोमांच पैदा किया।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री राजू बस्नेत ने क्षेत्र में शिक्षा की मजबूत नींव रखने और पीढ़ियों के निर्माण में मांगजिंग सरकारी माध्यमिक विद्यालय के योगदान की सराहना की। उन्होंने शिक्षकों, कर्मचारियों और स्कूल प्रबंधन समिति के समर्पण की प्रशंसा करते हुए छात्रों को अनुशासन, ईमानदारी और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस ऐतिहासिक अवसर पर विद्यालय परिवार ने संस्था की स्थापना में योगदान देने वाले सभी महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त किया और पिछले पचास वर्षों में विद्यालय के विकास व सफलता में सहयोग देने वाले वर्तमान और पूर्व सभी हितधारकों के योगदान को सम्मानपूर्वक स्मरण किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics