कर्जी मांगनाम क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया दो दिवसीय दौरा

विकास कार्यों का किया आकलन

गेजिंग : गेजिंग जिले के जिलाधिकारी तेन्जिंग डी डेन्जोग्‍पा के नेतृत्व में कर्जी–मांगनाम गांव क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस भ्रमण का उद्देश्य भौगोलिक रूप से दुर्गम और सुविधाओं से वंचित बस्तियों की वास्तविक स्थिति को प्रत्यक्ष रूप से समझना तथा स्थानीय जनता की समस्याओं, आवश्यकताओं और विकास कार्यों का आकलन करना था।

इस दौरे में जिलाधिकारी के साथ गेजिंग के पुलिस अधीक्षक छिरिंग शेरपा, शिक्षा विभाग के सीईओ पीजी भूटिया, जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र गुरुंग, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की एक विशेष टीम भी शामिल थी।

दो दिनों तक चले इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य गांवों में जाकर लोगों से सीधी बातचीत करना और जमीनी हालात का अध्ययन करना था। स्थानीय नागरिकों के साथ हुई बैठकों में स्वास्थ्य, सड़क, सुरक्षा, संचार, शिक्षा और पेयजल से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की गई।

आज जिलाधिकारी ने कर्जी पोखरी के मिडिल पोखरी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति को कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। भेंट के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गम गांवों के नाम पर विकास कार्यों में अब तक देरी हुई है। छात्रों को स्कूल पहुंचने में कठिनाई होती है और लोगों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई चर्चा में शिक्षकों की कमी, शैक्षिक आधारभूत ढांचे और छात्रों की नियमित उपस्थिति जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए। सीईओ पीजी भूटिया ने आवश्यकता के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति और शिक्षा स्तर सुधार के लिए विशेष पहल का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने मांगनाम–कर्जी ग्राम प्रशासन केंद्र पहुंचकर स्थानीय पंचायत के साथ संवाद किया और बुजुर्ग नागरिकों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कर्जी माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया और शिक्षकों के साथ शैक्षिक विकास पर संक्षिप्त चर्चा की।

स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को लेकर ग्रामीणों ने चिंता जताई। जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर आवश्यक जानकारियां प्राप्त कीं। ग्रामीणों ने बताया कि नजदीक स्वास्थ्य चौकी नहीं होने, आपात स्थिति में एम्बुलेंस न मिलने और पहाड़ी इलाके के कारण मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

सबसे गंभीर मुद्दा गांव तक पहुंचने वाली सड़क की खराब स्थिति बताया गया। ग्रामीणों ने कहा कि अभी भी कर्जी–मांगनाम तक पहुंचना मुश्किल है और बारिश के मौसम में आवागमन और अधिक बाधित हो जाता है। उन्होंने सड़क निर्माण और विस्तार को प्राथमिकता देने की मांग की।

ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति और सिंचाई व्यवस्था के लिए व्यावहारिक योजना बनाने का भी सुझाव दिया।

दूरदराज के गांवों तक पहुंचकर समस्याएं सुनने की जिला प्रशासन की पहल का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया और कहा कि यदि इस तरह के दौरे नियमित रूप से होते रहें तो विकास कार्यों में स्पष्टता आएगी।

दो दिवसीय भ्रमण के बाद जिलाधिकारी डेंजोंग्‍पा ने कहा कि कर्जी–मांगनाम क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता क्षेत्र में रखा जाएगा और आवश्यक सुविधाओं व बुनियादी ढांचे के विकास पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि दुर्गम गांवों को बुनियादी सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है और आने वाले समय में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि पहले उन्होंने इस गांव का नाम केवल सुना था, लेकिन आज स्थानीय लोगों से प्रत्यक्ष मिलकर बातचीत करने का अवसर मिला, जिससे उन्हें बेहद खुशी हुई। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र केवल दुर्गम नहीं बल्कि भविष्य में एक बड़ा पर्यटन स्थल बन सकता है। कोंगरी लाब्दांग से शुरू हुआ यह दौरा माङनाम पहुंचकर आज शाम को समाप्त हुआ।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics