गेजिंग : जिला प्रशासन के तहत विभिन्न विभागों में साफ-सफाई और उपस्थिति का आज गेजिंग जिला कलेक्टर तेनजिंग दोरजी डेन्जोंग्पा ने गहन निरीक्षण किया। इस दौरान, जिला कलेक्टर ने रिकॉर्ड की जांच की और बिना पूर्व सूचना या वैध आवेदन के लगातार अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के बारे में पूछताछ की। साथ ही, उन्होंने विभागाध्यक्षों को ऐसे मामलों की तुरंत रिपोर्ट करने और प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई शुरू करने के सख्त निर्देश दिए।
इसके अलावा, डीसी ने स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए शौचालयों सहित कार्यालय परिसर की सफाई और रखरखाव का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि शौचालयों में आवश्यक आपूर्ति अच्छी तरह से उपलब्ध रहे। इस दिशा में उन्होंने सफाई में किसी भी तरह की चूक को तुरंत दूर करने का निर्देश दिया।
वहीं, जिला कलेक्टर ने कार्यस्थल में अनुशासन और जवाबदेही को भी महत्वपूर्ण बताते हुए सेवा मानदंडों के पालन की आवश्यकता पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान डीसी ने पीएचई, आबकारी, सड़क एवं पुल, मैकेनिकल, महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग, डीईएसएमई, आयुष, वन स्टॉप सेंटर और अखिल भारतीय नेपाली साहित्य अध्ययन एवं अनुसंधान केंद्र सहित कई विभागों का भी दौरा किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: