मंगन : 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय योजनाओं तथा पहलों की प्रगति की समीक्षा हेतु मंगन डीसी कार्यालय में एसडीएम संदीप कुमार की अध्यक्षता में आज जिला सलाहकार समिति सह जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हुई।
बैठक में आरबीआई के एलडीओ मैनेजर पराज नागदिवे, नाबार्ड डीडीएम सुभाशीष सरकार, एसबीआई गंगटोक के एलडीएम कल्लोल भट्टाचार्य, मंगन एलडीएम, अतिरिक्त जिला पशुपालन निदेशक डॉ डेचेन काल्योन के साथ ही विभिन्न सार्वजनिक एवं निजी बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
पिछले सत्रों की कार्य बिंदुओं की समीक्षा के साथ शुरू हुई बैठक में इसके बाद प्रमुख वित्तीय मापदंडों और वर्गीकृत प्रदर्शन पर विस्तार से चर्चा हुई। इनमें जिले का क्रेडिट डिपॉजिट अनुपात, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक क्रेडिट प्लान, दूसरी तिमाही तक सेक्टर-वार उपलब्धियां, सरकार प्रायोजित योजनाएं एवं शामिल रहे।
समिति ने फोकस के नए क्षेत्रों पर भी चर्चा की, जिसमें एटीएम केंद्रों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाना शामिल है। साथ ही, वित्तीय पहुंच में सुधार, उद्यमिता को बढ़ावा देने और जिले भर में वित्तीय समावेशन को बढ़ाने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं, इस दौरान कई अनसुलझे मुद्दों की समीक्षा, जारी प्रगति का मूल्यांकन और आवश्यक सुधारात्मक उपायों की रूपरेखा भी तैयार की गई।
इस दौरान, एसडीएम ने एफएलसीसी कार्यक्रमों और बीएलबीसी बैठकों का विस्तार करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी हितधारकों से प्राथमिकता वाले मुद्दों पर तुरंत प्रतिक्रिया देने का आग्रह किया। उन्होंने बैंकों को बेहतर परिणाम प्राप्त करने और जिले में वित्तीय गतिविधियों को मजबूत करने के लिए बीडीओ और संबंधित विभागों के साथ प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने की सलाह दी।
कुल मिलाकर, बैठक में आर्थिक विकास बढ़ाने, नागरिकों एवं व्यवसायों के लिए अवसरों को बढ़ाने और जिले में वित्तीय सेवाओं तक पहुंच बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई योजनाओं और पहलों को सुचारू और प्रभावी ढंग से लागू किये जाने की सामूहिक प्रतिबद्धता जतायी गयी।
#anugamini #sikkim
No Comments: