गंगटोक : 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज गंगटोक जिला प्रशासन केंद्र द्वारा डीएसी सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के सहयोग से आयोजित इस यह कार्यक्रम की शुरुआत भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के एक वीडियो संदेश के प्रदर्शन के साथ हुई, जिसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शहरी विकास आयुक्त सह सचिव जितेंद्र सिंह राजे ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के हिस्से के रूप में पिछले 50 वर्षों में सिक्किम राज्य द्वारा की गई प्रगति पर प्रकाश डाला और समानता एवं अभिव्यक्ति की आजादी सुनिश्चित करने वाले लोकतांत्रिक मूल्यों पर बात की। उन्होंने 2036 तक भारत में सबसे बड़ी युवा आबादी होने की संभावना के मद्देनजर, विशेष रूप से युवाओं के बीच मतदान के महत्व पर बात की। साथ ही, उन्होंने युवा मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में उनकी जिम्मेदारी पर जोर दिया। आयुक्त ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में, डीईओ सह गंगटोक डीसी तुषार निखारे ने नए मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्र के दुरुपयोग के प्रति आगाह किया और सिक्किम में हर वोट के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के मजबूत और पारदर्शी होने का आश्वासन देते हुए नए मतदाताओं को आगामी नगरपालिका चुनावों में भाग लेने के लिए ञ्जाी प्रोत्साहित किया। इसके अलावा, विशेष चुनाव सचिव पेमा लादेन लामा ने भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर विस्तार से बताते हुए लोकतंत्र में नागरिकों की केंद्रीय भूमिका पर जोर दिया और नए मतदाताओं को बधाई दी। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं, हाशिए पर पड़े समुदायों और दिव्यांगों की बढ़ती भागीदारी पर भी बात की।
वहीं, इस दौरान, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सम्मान में सभी छह जिलों के बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही, मंच पर मौजूद गणमान्य लोगों द्वारा 9 नए मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम में एडीससी (मुख्यालय) छिरिंग नोरग्याल थिंग, गंगटोक एडीसी सिसुम वांगचुक भूटिया, अतिरिक्त चुनाव सचिव हिम्मत राई, गंगटोक एसडीएम अभिजीत पाटिल, अवर चुनाव प्रकोष्ठ सचिव धन माया रसाइली, राज्य आइकन द्रुपति घिमिरे और संध्या गुरुंग के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
#anugamini #sikkim
No Comments: