गंगटोक, 19 सितम्बर । इसी महीने की 21 से 23 तारीख तक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित होने वाले एशियन टूरिज्म फेयर में शामिल होने जा रहे Sikkim के प्रतिभागियों ने आज स्थानीय पर्यटन भवन में राज्य के पर्यटन व नागरिक उड्डयन मंत्री बीएस पंथ से मुलाकात की।
इस मेले में राज्य के कुल 18 हितधारक भाग ले रहे हैं, जो कल ढाका के लिए रवाना होंगे। इस अवसर पर पर्यटन व नागरिक उड्डयन सचिव प्रकाश छेत्री, विभाग की अतिरिक्त सचिव श्रीमती वंदना छेत्री, उपसचिव श्रीमती चुनकुला भूटिया एवं सिक्किम पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष लुकेंद्र रसाइली भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि एशियन टूरिज्म फेयर एशियाई देशों के पर्यटन खरीदारों एवं विक्रेताओं को अपने नवीनतम उत्पाद व सेवाएं प्रदर्शित करने का एक असाधारण मंच है। इस वर्ष यह कार्यक्रम ढाका के वसुंधरा इंटरनेशनल कन्वेंशन सिटी में आयोजित होने वाला है।
आज की मुलाकात के दौरान पर्यटन मंत्री पंथ ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। वहीं, एसटीडीसी अध्यक्ष लुकेंद्र रसाइली ने पर्यटन क्षेत्र के विकास हेतु प्रतिबद्धता के लिए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और पर्यटन मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एशियन टूरिज्म फेयर एक यात्रा प्रदर्शनी है जो बेहतर व्यावसायिक नेटवर्किंग के लिए दुनिया भर से सार्वजनिक, कॉर्पोरेट और विकास संगठनों को एक साथ लाती है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी अन्य देशों, स्थानों और क्षेत्रों के लोगों के बीच संबंध स्थापित करने में बहुत महत्वपूर्ण और अवसरपूर्ण है।
रसाइली के अनुसार, एटीएफ की बी2बी और बी2सी पर केंद्रित मुख्य प्रदर्शनी में हरित पहलों के प्रदर्शन, समुदाय आधारित टूरिज्म मार्ट, पर्यटन कौशल पर सम्मेलन, सेमिनार, कार्यशाला और सांस्कृतिक आदान-प्रदान सहित अन्य कार्यक्रम शामिल हैं।
No Comments: