गंगटोक । गंगटोक ठाकुरबाड़ी मंदिर समिति की आमसभा आज जिला कलेक्टर तुषार निखारे की अध्यक्षता में डीएसी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अपर एमजी मार्ग के कार्यकारी पार्षद संदीप मालू, गंगटोक एएसपी कर्मा चेडुप भूटिया; एडीसी सिसुम वांगचुक भूटिया, एडीसी (विकास) छिरिंग नोरग्याल थींग; सहायक कलेक्टर संदीप कुमार के अलावा स्थानीय मारवाड़ी, बिहारी एवं नेपाली समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस दौरान, कार्यकारी प्रबंधन समिति के सदस्यों के चयन हेतु तदर्थ समिति के सदस्यों, नेपाली, मारवाड़ी एवं बिहारी समुदायों के पांच-पांच प्रतिनिधियों के नाम अध्यक्ष के समक्ष रखे गए। यह भी बताया गया कि नई प्रबंधन समिति के गठन के बाद पिछली समिति के सभी अधिकार समाप्त हो जाएंगे।
इसके अलावा, बैठक में सर्वसम्मति से एसोसिएशन के आर्टिकल और ज्ञापन को 11 सितंबर तक अंतिम रूप देकर प्रस्तुत किये जाने का निर्णय भी लिया गया। वहीं, बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने लिए गए निर्णयों को लागू करने और मंदिर और उसके आस-पास के समुदाय की बेहतरी के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई।
#anugamini #sikkim
No Comments: