नामची । नामची जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) द्वारा आज यहां शिक्षण एवं सीखने में अभिनव प्रथाओं पर अपना पहला शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एससीईआरटी निदेशक रॉबिन छेत्री के अलावा जिला शिक्षा सीईओ सूरज राई, संयुक्त शिक्षा निदेशक जीपी शर्मा एवं पीके शर्मा, संयुक्त एससीईआरटी निदेशक छिरिंग ल्हामू भूटिया, विभिन्न संस्थानों के प्रमुखों, शिक्षकों और छात्रों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रॉबिन छेत्री ने आयोजन में शिक्षकों की अभिनव प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में हुई प्रगति पर प्रकाश डाला तथा इस नीति को प्रभावी तरीके से अपनाने में शिक्षकों के समर्पण की प्रशंसा की। साथ ही, उन्होंने शिक्षा के प्रति समग्र दृष्टिकोण की आवश्यकता पर बल दिया तथा शिक्षकों को जिले में शिक्षा प्रणाली के व्यापक विकास की दिशा में योगदान हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्राथमिक स्तर पर नई तथा अभिनव शिक्षण विधियों को शुरू करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की शुरूआत पर भी चर्चा की और शैक्षिक विकास हेतु विभिन्न विद्यालयों में शोध कार्यक्रम तथा गतिविधियां आरंभ करने के लिए एससीईआरटी तथा डीआईईटी से आग्रह किया।
वहीं, संयुक्त शिक्षा निदेशक पीके शर्मा ने शिक्षकों के प्रयासों तथा अभिनव कक्षा विधियों को प्रदर्शित करने हेतु उनकी सराहना की। उन्होंने पिछली शिक्षा नीति की कमियों पर चर्चा की तथा एससीईआरटी विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई नई शैक्षिक सामग्री के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में तकनीकी सत्रों की एक श्रृंखला में जिले भर के शिक्षकों ने अपने विचारों और रणनीतियों पर प्रस्तुतियां पेश की। इनमें प्राथमिक शिक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया। वहीं, इस दौरान सिक्किम के लेखकों द्वारा लिखी गई तथा एनसीईआरटी मान्यता प्राप्त पुस्तकों को विशेष मान्यता दी गई। यहां डाइट की नई पत्रिका ज्ञानम अनंतम का भी शुभारंभ किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: