sidebar advertisement

शिक्षक प्रशिक्षण और टैबलेट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत

पाकिम, 08 सितम्बर । एजु-टेक प्लेटफार्म मेगशाला ट्रस्ट द्वारा एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से आज स्थानीय डिकलिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल सभागार में शिक्षक प्रशिक्षण और टैबलेट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एडी छेत्री, भाषा निदेशक सोनल लेप्चा, उप-निदेशक एनबी सुब्बा, डिप्टी बीएसी श्रीमती पूनम प्रधान, डिप्टी डीईओ श्रीमती गीता शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल रुद्र प्रसाद शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिले के कुल 115 स्कूलों के शिक्षकों को टैबलेट वितरित करने के साथ उन्हें नेविगेशन एवं एप्लिकेशन का प्रशिक्षण भी दिया गया।

गौरतलब है कि इस प्लेटफार्म को एनसीईआरटी एवं कर्नाटक राज्य पाठ्यक्रम से संबंधित शैक्षणिक ई-पाठ बनाने और एक मुफ्त एंड्रॉइड एप्लिकेशन के माध्यम से वितरित करने हेतु डिजाइन किया गया है। इसके तहत संगठन ने भूटिया, लेप्चा, लिंबू और नेपाली सहित कई अन्य भाषाओं के लिए एससीईआरटी संबंधित ई-सामग्री विकसित करने हेतु राज्य शिक्षा विभाग के साथ एक समझौता भी किया है।

आज के कार्यक्रम अवसर पर सीईओ एडी छेत्री ने राज्य की क्षेत्रीय भाषाओं को संरक्षित करने हेतु इस अभिनव दृष्टिकोण के लिए संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डिजिटलीकरण के इस युग में कक्षाओं में इस तरह के एप्लिकेशन लागू करने से शिक्षण और सीखने के तरीके में सुधार आएगा और छात्र-छात्राएं भी व्यस्त रहेंगे।

वहीं, भाषा निदेशक सोनम लेप्चा ने यहां सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक शिक्षाओं के माध्यम से एक समुदाय को साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भाषा के महत्व को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने शिक्षकों को प्रदान की गई तकनीक का शिक्षण कार्य हेतु उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए भाषा शिक्षकों को सक्रियता से स्थानीय भाषाओं के उपयोग और प्रचार-प्रसार की सलाह दी।

इससे पहले, कार्यान्वयन प्रबंधक सिमरीन तम्हाने ने एप्लिकेशन की प्रमुख विशेषताओं को रेखांकित किया, जिसमें स्थानीय लोककथाओं, परंपराओं और त्योहारों के साथ प्रत्येक 40 मिनट के पाठ शामिल हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics