sidebar advertisement

मॉक ड्रिल की तैयारी को लेकर टेबल टॉप अभ्‍यास

गेजिंग : कल गुरुवार को होने वाले मॉक ड्रिल की तैयारी को लेकर आज सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के सहयोग से गेजिंग डीएसी सभागार में एक महत्वपूर्ण टेबल टॉप अभ्यास आयोजित किया गया। इसका प्राथमिक उद्देश्य भूकंप और भूस्खलन से संबंधित संभावित आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन हेतु आवश्यक रणनीतियों की सावधानीपूर्वक समीक्षा, विश्लेषण और परिशोधन करना था।

इस अवसर पर एडीसी (मुख्यालय) रजनी शर्मा ने उपस्थित लोगों को बताया कि 12 दिसंबर को होने वाली मॉक ड्रिल जिला स्तर पर सावधानीपूर्वक निगरानी के साथ स्थानीय जीएनपी कार्यालय भवन में सुबह 9.30 बजे होगी। इसके लिए, उन्होंने जिला प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी भी दी और इंसीडेंट रेस्पांस प्लान के महत्व पर विस्तार से बताया।

इस दौरान, डीएफओ ने किसी भी संभावित आपदा की स्थिति में सुचारू और कुशल प्रतिक्रिया की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं और प्रोटोकॉल के बारे में जानकरी प्राप्त की। वहीं, डीपीओ गणेश राई ने आपात स्थिति के दौरान पहले प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में समाज के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से बताया। उन्होंने दोहराया कि सफल आपदा प्रबंधन केवल प्रशिक्षित पेशेवरों पर ही नहीं, बल्कि स्थानीय समुदायों की सक्रिय भागीदारी पर भी निर्भर करता है।

बैठक में एएसपी सोनम वांग्दी भूटिया, सीएमओ डॉ विकास प्रधान, एसीई तोंगदेन लेप्चा, आरटीओ राम हांग सुब्बा, डीएफओ (टी) क्षितिज सेक्सेना, एसएसबी 72वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट दिनकर त्रिपाठी, 36वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट डॉ योगेश यादव के अलावा विभिन्न विभागों के प्रमुख की सक्रिय भागीदारी देखी गई।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics