दोदक हेलीपैड पर हुई MI-172 हेलीकॉप्टर की सफल ट्रायल लैंडिंग

सोरेंग : जिले के दोदक हेलीपैड पर आज स्काईवन एयरवेज के एमआई-172 हेलीकॉप्टर की सफल ट्रायल लैंडिंग की गयी। राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा सोरेंग डीएसी और हेलीपैड कमेटी के साथ मिलकर की गयी इस हेलीकॉप्टर लैंडिंग की फ्लाइट क्रू में कैप्टन त्रिकालदर्शी कुमार सिंह, कैप्टन एमसी मिश्रा के साथ-साथ सुरेंद्र सिंह, डीके शर्मा, रवींद्र और एसटीडीसी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (हेलीकॉप्टर डिवीजन) तेज पाल प्रधान शामिल थे। लैंडिंग के बाद, क्रू सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर एजीएम तेज पाल प्रधान ने ट्रायल लैंडिंग करने का मौका देने के लिए डीएसी और हेलीपैड कमेटी को धन्यवाद देते हुए बताया कि नए या चालू हेलीपैड पर ट्रायल लैंडिंग सुरक्षा, लैंडिंग स्थल की जांच, रुकावटों की पहचान, मौसम स्थिति समझने, संचार और आपातकालीन तरीकों को टेस्ट करने, एविएशन नियमों का पालन, पायलटों को साइट से परिचित कराने, जोखिम कम करने और ऑपरेशन को सुरक्षित बनाने के लिए जरूरी है।

इस दौरान कुछ चुनौतियों पर भी चर्चा हुई और यह बताया गया कि कुछ रुकावटें, जैसे कि आने-जाने के रास्ते पर पेड़, पहचानी गई हैं और कमर्शियल ऑपरेशन जल्द से जल्द शुरू करने हेतु हेलीपैड कमेटी को जल्द क्लियरेंस के लिए बताया गया। इस दौरान, एडीसी-1 डीआर बिष्ट ने भी धन्यवाद ज्ञापन करते हुए ट्रायल लैंडिंग के लिए जिले को यह मौका देने के लिए एसटीडीसी की तारीफ की। साथ ही, उन्होंने लगातार सपोर्ट का भरोसा भी दिया और आसान और सुरक्षित कमर्शियल ऑपरेशन पक्का करने के लिए पहचानी गई चुनौतियों को दूर करने का वादा किया।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य, पंचायत सदस्य, एसडीएम (मुख्यालय) प्रेम के सुब्बा, एसएचओ नारायण राई, सोरेंग पीएचसी के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ दीपेन तमांग, हेलीपैड समिति के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics