नामची : जिला कृषि विभाग द्वारा आज नामची पीएमश्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल सॉइल हेल्थ कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों और कर्मचारियों को मिट्टी स्वास्थ्य और सतत कृषि के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कृषि उप निदेशक वांग्याल लेप्चा उपस्थित थे।
इस अवसर पर लेप्चा ने मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड के बारे में बताया कि 2015 में शुरू हुई इस पहल को 2022-23 से आरकेवीवाई के सॉइल हेल्थ और फर्टिलिटी कंपोनेंट के तहत शामिल किया गया है। उन्होंने इस कार्यक्रम को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय का एक पायलट प्रोजेक्ट भी बताया और स्कूलों के लिए इसके मुख्य धारणा और उद्देश्यों पर जोर दिया।
वहीं, एटीएमए अधिकारी डॉ नेशन चामलिंग ने कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें सॉइल सैंपल कलेक्शन, किसान रजिस्ट्रेशन, सिंपल केमिकल एनालिसिस, जीपीएस कोऑर्डिनेट्स रिकॉर्ड करना और सॉइल हेल्थ कार्ड बनाना शामिल है। उनके साथ, रिसोर्स पर्सन योगराज प्रधान ने बेसिक मिट्टी कलेक्शन, हैंडलिंग और पोर्टल टेस्टिंग पर एक डिटेल्ड सत्र दिया, जिससे विद्यार्थियों को मिट्टी जांच की तकनीक समझने में मदद मिली।
कार्यक्रम में पीएमश्री नामची जीएसएसएस की प्रिंसिपल श्रीमती वंदना राई ने भी विद्यार्थियों को सतत कृषि के तरीकों में सक्रियता से हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इसमें नामची पीएमश्री गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और पीएमश्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान, नामची पीएमश्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल जोंगरी लेप्चा, केएस राई, लैब असिस्टेंट जितेंद्र लिंबू और कुशन दहाल भी शामिल थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: