sidebar advertisement

ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस को लेकर राज्य सरकार ने जारी किया दिशानिर्देश

गंगटोक : चीन में कोरोना के बाद एक बार फिर ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस नामक वायरस से जुड़ी गंभीर तीव्र श्वसन समस्याओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिक्किम सरकार ने एक हेल्थ एडवाइजरी जारी की है। वहीं, खतरे के आकलन और राज्य की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बीते 7 जनवरी को राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।

हेल्थ एडवाइजरी में राज्य सरकार ने नागरिकों को निवारक उपाय करने के लिए कहा गया है। इनमें बार-बार हाथ धोना, खांसी एवं छींकने के दौरान उचित प्रक्रिया अपनाना, गंदे जगहों को साफ करना और लक्षण वाले व्यक्तियों के साथ निकट संपर्क से बचना आदि शामिल हैं।

राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने जनता को आश्वस्त किया है कि मजबूत निगरानी प्रणाली मौजूद है और भारत में असामान्य प्रवृत्तियों या गंभीर प्रकोप का कोई संकेत नहीं है। नागरिकों से निवारक उपायों का पालन करने और लक्षण दिखने पर चिकित्सा सलाह लेने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस को पहली बार 2001 में नीदरलैंड में पहचाना गया था, जो हल्के श्वसन रोगों का कारण बनता है। हालांकि, कमजोर प्रतिरक्षा वाले व्यक्तियों में यह गंभीर मामलों का कारण बन सकता है। वायरस निकट संपर्क, खांसने, छींकने, हाथ मिलाने या दूषित सतहों से फैलता है। सामान्य लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बहना, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics