गंगटोक : सिक्किम सरकार ने माताओं के सम्मान में एक ऐतिहासिक और व्यापक कल्याणकारी योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत राज्यभर की लगभग 32,000 माताओं को 40,000 रुपये की प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस महत्वाकांक्षी 128 करोड़ रुपये की योजना की घोषणा मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang-Golay ने रविवार को रंगपो मैदान में आयोजित पहले आमा सम्मान दिवस समारोह के अवसर पर की।
इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को 20,000 रुपये की दो किश्तों में कुल 40,000 रुपये की राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त लाभार्थियों को गर्म पानी की बोतलें भी प्रदान की जाएंगी, जिससे उनकी दैनिक आवश्यकताओं में सहयोग मिल सके। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने इस दिन को जन उन्मुक्ति दिवस के रूप में भी विशेष महत्व देते हुए चुना, क्योंकि इसी दिन उन्हें, उनके शब्दों में, अन्यायपूर्ण जेल से रिहाई मिली थी। उन्होंने अपने संबोधन में भावुक होकर बताया कि कारावास के कठिन समय में माताओं ने ही उन्हें मानसिक संबल और प्रेरणा प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने इस पहल को न केवल व्यक्तिगत बल्कि राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सिक्किम की माताएं हमेशा सामाजिक और राजनीतिक आंदोलनों में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही हैं। उन्होंने अपनी पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के संघर्ष की तुलना माताओं के अदम्य साहस और बलिदान से की। यह योजना सिक्किम में महिलाओं को लक्षित करते हुए अब तक की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना मानी जा रही है, जिसमें राज्य सरकार ने मातृत्व को सम्मानित करने हेतु बड़ी आर्थिक प्रतिबद्धता दिखाई है।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि अब हर वर्ष 10 अगस्त को जन उन्मुक्ति दिवस और आमा सम्मान दिवस संयुक्त रूप से मनाया जाएगा, ताकि मातृत्व, संघर्ष और एकता की भावना को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य सचिव एआर तेलंग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वरिष्ठ नागरिक विकास विभाग, विभिन्न मंत्रीगण, सलाहकारगण और सामाजिक कल्याण कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों और विभागों का इस ऐतिहासिक योजना के क्रियान्वयन में योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: