गंगटोक । सिक्किम सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी पदों पर अस्थायी कर्मियों के स्थायीकरण के फैसले के तहत आज राज्य कैबिनेट ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 22746 पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने बीते 9 फरवरी को इसकी घोषणा की थी।
बताया गया है कि इन पदों में राज्य कार्मिक विभाग के अंतर्गत एमआर एवं तदर्थ, संविदा, ओएफओजे, समेकित वेतन पर काम करने वाले कर्मचारी, केंद्र प्रायोजित योजनाओं एवं वन विभाग के तहत कैम्पा और जेआईसीए परियोजनाओं के कर्मचारी, होम गार्ड, ग्राम गार्ड, नर्स, आईसीडीएस, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं शामिल हैं। इसमें, शिक्षा विभाग के तहत सृजित किए गए 1948 पदों में प्री-प्राइमरी, प्राइमरी, ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट के उन अस्थायी शिक्षकों को नियमित किया जाएगा जो 31 दिसंबर 2023 को चार साल पूरे कर चुके हैं।
वहीं, इस पहल के बाद सीएम ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर साझा किया, ‘हमारी सरकार वंचित परिवारों को रोजगार के अवसर मुहैया करा कर उन्हें आर्थिक संतुलित और समृद्ध बनाने में मदद हेतु अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। यह हमारी उत्कट दृष्टि है कि वंचित परिवारों का प्रत्येक सदस्य अपने परिवारों के भरण-पोषण हेतु आजीविका सुरक्षित कर सके। हमारा उद्देश्य सुरक्षा के साथ एक ऐसा फलता-फूलता समाज बनाना है जहां हमारे भाई-बहन अपने सार्थक योगदान के माध्यम से भावी पीढिय़ों का मार्गदर्शन कर सकें।’
#anugamini #sikkim
No Comments: