दलाई लामा के सम्‍मान में राजकीय भोज आयोजित

गंगटोक । सिक्किम की तीन दिवसीय यात्रा पर आए बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के सम्मान में आज स्थानीय सम्मान भवन में राजकीय भोज आयोजित किया गया।

इसमें राज्य के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay), उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा राई, मुख्य सचिव वीबी पाठक, पुलिस महानिदेशक एके सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव आर तेलंग, मुख्यमंत्री के सचिव एसडी ढकाल, सीएमओ सचिव श्रीमती टी काइजोम एवं अन्य ने दलाई लामा का गर्मजोशी से ने स्वागत किया।

वहीं, भोज में आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों में आध्यात्मिक नेता मास्टर गॉड एंजेल गुरु हजूर, सिक्किम हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बिश्वनाथ सोमद्दर, राज्य विधानसभा अध्यक्ष अरुण उप्रेती, उपाध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री, विधायक, लोकसभा एवं राज्य सभा के सांसद, दार्जिलिंग के विधायक नीरज जिंबा के अलावा राज्य सरकार एवं केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल रहे। इस दौरान, राजकीय भोजन में मेहमानों को विशेष सिक्किमी और तिब्बती व्यंजनों के अलावा कई अन्य पकवान परोसे गये थे। इससे पहले, दलाई लामा और अन्य गणमान्य लोगों के स्वागत हेतु एक विशेष पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics