गंगटोक । वैसे तो सिक्किम देश का एकमात्र जैविक खेती वाला राज्य है, लेकिन जहां एक ओर यहां किसानों के पास जमीन नहीं होने के कारण खेती में गिरावट आ रही है, वहीं कई सारे ऐसी भी लोग हैं जिन्होंने खेती छोड़कर अन्य आधुनिक व्यवसायों और नौकरियों की ओर रुख कर लिया है। इसके परिणामस्वरूप खेती के लिए उपजाऊ भूमि बंजर बन गई है। ऐसे में, अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए मार्तम का सेंट जोसेफ पेरिस कैथोलिक चर्च किसानों की मदद हेतु आगे आया है। इसके तहत चर्च की ओर से एक नई अवधारणा लाकर किसानों की खेती में मदद की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सेंट जोसेफ पेरिस कैथोलिक रोमन चर्च के तहत मार्तम के सेक्रेड हार्ट बुनियादी धार्मिक समुदाय बीईसी लिंगताम के गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले निवासियों को खेती में सहायता प्रदान कर रही है। इसी के तहत आज मार्तम जीपीयू के लिंगताम पंचायत वार्ड में केल्विन कुमार के खेत को यह सहायता दी गई। इसमें कुमार को सेंट जोसेफ पेरिस, सेक्रेड हार्ट बीईसी, सेंट मोनिका बीईसी, सेंट थॉमस बीसी और सैंडमोनिक बीसी के तहत 4 बीईसी द्वारा सामूहिक रूप में खेत में धान लगाने में मदद की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सेंट जोसेफ मार्तम पेरिस के प्रतिनिधि विलियम के थटाल ने बताया कि यह एक नि:स्वार्थ सामाजिक सेवा है जिसमें उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले केल्विन कुमार के खेत में धान की रोपाई कर मदद की है। उन्होंने कहा कि बुनियादी धार्मिक समुदाय के माध्यम से आज 26-27 युवाओं और उनके माता-पिता द्वारा यह सहायता की गई है।
#anugamini #sikkim
No Comments: