sidebar advertisement

SSB ने निकाली तिरंगा बाइक रैली

गंगटोक । स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के गंगटोक सेक्टर मुख्यालय की ओर से आज एक उत्साही तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया।

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर निकाली गई यह रैली गंगटोक सेक्टर मुख्यालय से शुरू होकर शहर में एमजी मार्ग तक पहुंची। इस कार्यक्रम को गंगटोक सेक्टर मुख्यालय के उप महानिरीक्षक बलवान सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें कुल 41 एसएसबी कर्मियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने गर्व से सजी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर स्थानीय निवासियों को अपने घरों से राष्ट्रीय तिरंगा प्रदर्शित करके इस अवसर की भावना को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

एसएसबी की ओर से बताया गया कि लोगों में राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा देने हेतु निकाली गई यह रैली एक व्यापक अभियान का हिस्सा थी जिसका उद्देश्य नागरिकों को 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करना था।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics