एसएसबी ने निकाली जागरुकता रैली

गेजिंग : योक्‍सम स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 72वीं बटालियन के कमांडेंट के नेतृत्व व मार्गदर्शन में सोमवार को जागरुकता कार्यशाला और रैली का आयोजन एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, गंग्याप (योक्सम) में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों एवं युवाओं को नशे की लत के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और एक स्वस्थ, अनुशासित एवं नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु प्रेरित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में आयोजित एक जागरुकता कार्यशाला से हुई, जिसमें एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रेरणादायक भाषण दिए। उन्होंने नशा की लत से जुड़ी वास्तविक घटनाओं के उदाहरण प्रस्तुत किए और इसके दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यशाला के उपरांत विद्यालय परिसर और आसपास की सड़कों पर एक सजीव व उत्साही रैली का आयोजन किया गया। नशे को ना कहो, जीवन को हां कहो तथा स्वस्थ युवा, सशक्त राष्ट्र जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। इस रैली में 72वीं बटालियन के जवानों के साथ विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह पहल 72वीं बटालियन की सामाजिक जागरूकता और उत्तरदायित्व का प्रतीक है। सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ यह बटालियन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। यह प्रयास युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करता है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics