sidebar advertisement

एसएसए सोरेंग व साउदनर्स एफसी फाइनल में

गंगटोक, 06 सितम्बर । सिक्किम फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित सिक्किम महिला सुपर लीग फुटबॉल मैच के दो सेमीफाइनल मैच आज गंगटोक के पालजोर स्टेडियम में संपन्न हुए। पहले सेमीफाइनल मैच में यूएसएससीए पाकिम और एसएसए सोरेंग के बीच मुकाबला हुआ। सोरेंग के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर पूरे खेल में अपना दबदबा कायम रखा। पाकिम के खिलाड़ियों ने भी काफी प्रयास किया, लेकिन अंत में सोरेंग एसएसए शून्य के मुकाबले 7 गोल से विजयी रही और फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही। पहले मैच में यूएसएससीए की खिलाड़ी डौकिट लेप्चा को वुमेन ऑफ द मैच चुना गया।

इसी तरह दूसरे सेमीफाइनल मैच में साउदनर्स एफसी नामची और मानेबुंग देंताम के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई। मैच की पूरी अवधि के दौरान कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई। इसके बाद मैच का‍ निर्णय पेनल्‍टी शूट आउट से किया गया जिसमें साउदनर्स एफसी ने 1 के मुकाबले 3 गोल से जीत हासिल की और फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने में सफल रही। दूसरे मैच में साउदनर्स एफसी नामची की खिलाड़ी वांगदेन लेप्चा को वुमेन ऑफ द मैच नहीं चुना गया।

आज के खेल में मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमारी लिज्‍युम नामग्याल उपस्थित थीं। एसएफएसीओ की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्कृति विभाग की सलाहकार भीम कुमारी शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता केसांग लाचुंग्‍पा और डिकी ला उपस्थित थे। आज सिक्किम फुटबॉल एसोसिएशन ने पूर्व महिला फुटबॉल खिलाड़ी छिमी डोमा भूटिया, सुसन तामाछ, साम्‍तेन लाचुंग्‍पा, पुष्पा गुरुंग को सम्मानित किया। आज चुनी गुई वुमन आफ दी मैच खिलाडि़यों को मुख्य अतिथि द्वारा नकद पुरस्कार प्रदान किये गये। इस लीग का फाइनल मैच 8 सितंबर को दोपहर 2 बजे पालजोर स्टेडियम में होगा। इस फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा राई गोले उपस्थित रहेंगी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics