sidebar advertisement

खेल मंत्री Raju Basnett ने किया ‘मां के लिए एक पौधा’ महोत्‍सव का उद्घाटन

गंगटोक । सिक्किम सरकार के खेल व युवा मामलों के मंत्री राजू बस्‍नेत ने आज स्थानीय मनन केंद्र में चार दिवसीय पूर्वोत्तर नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) महोत्सव का उद्घाटन किया। 16 से 19 तक चलने वाले इस चार दिवसीय महोत्सव का उद्देश्य पूर्वोत्तर संस्कृति की विविधता और समृद्धि का जश्न मनाना है।

उद्घाटन समारोह में मंत्री के साथ एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक जांजिलोंग, खेल व युवा मामले विभाग की सचिव योगिता राई, विभागीय अतिरिक्त निदेशक आरबी विश्वकर्मा, संयुक्त निदेशक जिग्मी वाई लेप्चा, उप-निदेशक ललिता छेत्री एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। उद्घाटन समारोह में पूर्वोत्तर राज्यों के विभिन्न स्थानों से आए 300 लोगों ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर मंत्री राजू बस्‍नेत ने अपने संबोधन में सिक्किम में पूर्वोत्तर राज्यों से आए प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उम्मीद जतायी कि यह आयोजन युवाओं को सीखने, मित्रता करने और सिक्किम में अपने प्रवास का आनंद लेने का अवसर देगा। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान युवाओं के योगदान की सराहना की और कहा कि सिक्किम में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे से लड़ने के लिए भी इसी तरह का प्रयास किया जा सकता है।

उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि पूर्वोत्तर राज्य अपने सभी प्रयासों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई को गंभीरता से लेंगे। इसके अलावा, उन्होंने प्रतिभागियों से यूपीएससी परीक्षाओं जैसे असंख्य अवसरों का पता लगाने का आग्रह किया।

बताया गया है कि इस महोत्सव का उद्देश्य राज्यों के बीच सद्भाव एवं भाईचारे को बढ़ावा देने हेतु एक मंच प्रदान करना है। यह कार्यक्रम सिक्किम सरकार के खेल व युवा मामला विभाग के तहत राज्य एनएसएस सेल द्वारा केंद्रीय खेल व युवा मामले के मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया था।

इस दौरान, विभाग की सचिव योगिता राई ने उम्मीद जताई कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान के इस महोत्सव के माध्यम से युवा एक साथ बढ़ेंगे और यह प्रतिभागियों को सिक्किम में महत्वपूर्ण कौशल सीखने और अन्य संस्कृतियों के बारे में ज्ञान प्राप्त करने का अवसर देगा।

वहीं, एनएसएस क्षेत्रीय निदेशक जांजिलोंग ने भी कहा कि महोत्सव का प्रतिभागियों द्वारा पूर्वोत्तर राज्यों की संस्कृति के बारे में जानने के लिए पूरा उपयोग किया जाएगा। उन्होंने प्रतिभागियों को अन्य पूर्वोत्तर राज्यों से संपर्क करने के लिए भाषा व संस्कृति की बाधा को तोड़ने के लिए प्रेरित किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics