गेजिंग । जिले के योकसम ताशीडिंग विधानसभा के योकसम सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैदान में आज स्वतंत्रता दिवस पखवाड़ा का समापन हुआ। बीते एक अगस्त को शुरू हुए 78वें स्वतंत्रता दिवस ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट का आज अंतिम दिन के मैच खेले गये।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यांगथांग विधायक और भवन व आवास मंत्री भीम हांग सुब्बा उपस्थित थे। उनके साथ कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं पर्यटन मंत्री टीटी भूटिया, आयोजन समिति के संरक्षक एवं गेजिंग जिलाध्यक्ष डीएस लिम्बू, सभापति सोनम पाल्देन, महकमा अधिकारी यागेन सांगदेन, विभिन्न जिला पंचायत अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल हुए।
प्रतियोगिता में आज जूनियर लेवल के फाइनल के साथ यांगथांग एवं ताशीडिंग समष्टि की टीमों का वेटरन मैच भी हुआ। जूनियर लेवल मैच में दराप और मंगसाबुंग के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें मांगसाबुंग ने ट्राइबेकर में दराप को हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया है। विजेता टीम को 70000 और उपविजेता टीम को 50000 रुपए नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं, दो वेटरन मैच में यांगथांग की टीम विजेता बनी। इसमें ईनामी राशि एक लाख रुपए रखी गई थी।
इससे पहले, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री भीम हांग सुब्बा ने कहा कि वर्तमान सरकार के आने के बाद ही राज्य में खेल का महत्व काफी बढ़ा है। उन्होंने खेलों को सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि एक व्यवसाय के रूप में देखने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि खेलों को और अधिक महत्व देकर विकसित किया जाएगा और विभिन्न स्तरों पर राज्य से खिलाडि़यों का चयन किया जाएगा।
वहीं, प्रतियोगिता का एक और फाइनल मैच कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खेला जाएग, जिसमें गितांग एफसी और फॉरेस्ट डिवीजन के बीच मुकाबला होगा। इसमें विजेता टीम को 3 लाख और उपविजेता टीम को 2 लाख रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री भीम हांग सुब्बा और मंत्री टीटी भूटिया के कर कमलों से 6 विशिष्ट लोगों को सम्मानित भी किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: