मंगन । आगामी चुनावों के मद्देनजर मंगन जिले के पीठासीन अधिकारियों के लिए आज जिला प्रशासनिक केंद्र सभागार में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया। डीसी सह जिला निर्वाचन अधिकारी हेम कुमार छेत्री ने प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण किया।
इस अवसर पर छेत्री ने कहा कि इस विशेष प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पीठासीन अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने में सक्षम बनाना है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से गलतियों से बचने के लिए ड्यूटी पर सतर्क रहने पर जोर देते हुए चुनावों से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी जानकारी दी।
प्रशिक्षण के पहले सत्र में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सह जिला नागरिक आपूर्ति अधिकारी पाल्देन लाचुंगपा ने प्रस्तुति के साथ मतदान पूर्व, मतदान दिवस की व्यवस्था, मतदान दल, मतदान केंद्र, पीठासीन अधिकारियों के विभिन्न कर्तव्यों और मतदान के बाद किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।
इसमें असेंबली स्तरीय प्रशिक्षक सह कृषि उप निदेशक पदम बहादुर गुरूंग, मत्स्य पालन सहायक निदेशक उगेन शेतेन भूटिया और जिला कल्याण अधिकारी गणेश थापा ने डीएलएमटी की सहायता की। वहीं, प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में प्रतिभागियों को ईवीएम नियमों के साथ ईवीएम और वीवीपैट पर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान, प्रतिभागियों का ऑनलाइन मूल्यांकन भी हुआ।
#anugamini #sikkim
No Comments: