एसएसबी परिसर में रक्षाबंधन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

गेजिंग : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 72वीं बटालियन, योक्सम (सिक्किम) द्वारा आज ताथांग स्थित परिसर में रक्षाबंधन और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर योक्सम ग्राम पंचायत इकाई के अध्यक्ष तथा ताथांग जूनियर हाई स्कूल की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एसएसबी के अधिकारियों एवं जवानों को राखी बांधकर उनके प्रति सम्मान, स्नेह एवं कृतज्ञता व्यक्त की।

रक्षाबंधन पर्व के माध्यम से छात्राओं ने सुरक्षा बलों के जवानों को अपने भाई के रूप में मानते हुए उनके राष्ट्र के प्रति सेवा और बलिदान के लिए आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की शपथ ली। इस पहल का उद्देश्य देशभक्ति, एकता और सम्मान की भावना को घर-घर तक पहुंचाना है। इस अवसर पर छात्रों को सशस्त्र सीमा बल में भर्ती प्रक्रिया, करियर की संभावनाओं तथा बल द्वारा उपयोग किए जाने वाले शस्त्रों और हथियारों की जानकारी दी गई। प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों में सुरक्षा बलों के प्रति रुचि एवं जिज्ञासा और अधिक बढ़ी।

कार्यक्रम में 72वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट नारायण राम खड़व ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल बल के जवानों को भावनात्मक संबल प्रदान करते हैं, बल्कि नागरिकों और सुरक्षा बलों के बीच आपसी विश्वास, भाईचारा और सौहार्द को भी सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने स्थानीय विद्यालय की छात्राओं की देशभक्ति भावना और उत्साह की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics