सोरेंग । सोरेंग जिला भानु जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में आज सोरेंग स्कूल के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में 210वीं भानु जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम विधानसभा के अध्यक्ष एमएन शेरपा उपस्थित थे। उनके साथ समारोह समिति के संरक्षक एवं पूर्व विधायक आदित्य गोले, जिला पंचायत अध्यक्ष तिला देवी गुरुंग, वरिष्ठ साहित्यकार थिरु प्रसाद नेपाल, उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं जिला शासक धीरज सुबेदी, पुलिस अधीक्षक नकुल प्रधान, अतिरिक्त जिला शासक गायस पेगा के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वक्ता एमएन शेरपा, वरिष्ठ साहित्यकार थिरु प्रधान नेपाल और समारोह समिति के अध्यक्ष और जिला शासक धीरज सुबेदी ने अपना संबोधित रखा। इससे पहले, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और नेपाली भाषा और साहित्य के अनुयायियों ने सोरेंग डांड़ा बाजार में भानु प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद भानु प्रतिमा से सोरेंग स्कूल तक परंपरागत जातीय वेशभूषा और आभूषणों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी। इस दौरान ग्रीन सोसाइटी अपर बाजेक द्वारा नेपाली लोगों की पारंपरिक जीवनशैली को दर्शाती झांकी भी देखने लायक थी।
समारोह के तहत प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों में अंतर-विभागीय नृत्य प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग प्रथम, डेस्मी एवं सोरेंग बीएसी संयुक्त रूप से दूसरे और खेल व युवा विभाग विभाग तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार, अंतर बीएसी रामायण पाठ प्रतियोगिता में सोरेंग बीएसी प्रथम, बैगुने बीएसी दूसरे और चुम्बुंग बीएसी तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं, अंतर विद्यालय स्व-रचित कविता प्रतियोगिता में पक्कीगांव माध्यमिक विद्यालय के विवेक अधिकारी प्रथम, स्पेनाडल एकेडेमी टार्गा की एनी सुनाम दूसरे और मांगसारी माध्यमिक विद्यालय की अनमिका आचार्य तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा, कार्यक्रम में अंतर-विद्यालयीय त्वरित भाषा प्रतियोगिता और अंतर महाविद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता भी हुई। इनके सभी विजेताओं एवं उपविजेताओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया
साथ ही, कार्यक्रम में सोरेंग डिवीजन प्रशासनिक केंद्र की ओर से पर्वतारोही मनिता प्रधान को सम्मानित किया गया। साथ ही आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष शेरपा एवं पूर्व विधायक आदित्य गोले को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में लेखक, भाषा व साहित्य अनुयायी, जिला एवं ग्राम पंचायत, आयोजन समिति के अधिकारी, जिले के विभागीय अधिकारी, संगठनों और नागरिक समाज के प्रतिनिधि, सेवानिवृत्त कर्मचारी, शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख, शिक्षक, छात्र एवं नेपाली भाषा एवं संस्कृति प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: