जोरथांग । लोकसभा एवं राज्य विधानसभा चुनावों को लेकर Sikkim Krantikari Morchaपार्टी द्वारा सभी 32 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चलाए गए विजयी भव प्रचार अभियान का आगामी 15 अप्रैल को जोरथांग में समापन होगा। इस अवसर पर यहां एक भव्य जनसभा आयोजित की जाएगी। इस जनसभा में एसकेएम अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे।
इसी कड़ी में आज यहां उक्त् जनसभा की तैयारियों को लेकर एसकेएम सांगठनिक प्रकोष्ठ की एक समन्वय बैठक संपन्न हुई। वरिष्ठ नागरिक और पार्टी कार्यकर्ता बीरेनचंद्र राई की अध्यक्षता में हुई इस बैठक सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियां सौंपने एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
एसकेएम के प्रमुख प्रचार संयोजक नवीन दहाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में वक्ताओं ने आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को अपनी-अपनी ओर से समर्पित होकर कार्य करने का सुझाव दिया। उनके अनुसार, यह सम्मेलन चुनाव प्रचार को लेकर एसकेएम पार्टी की आम बैठक है और इसमें सभी समष्टियों के लिए आयोजित किये जा रहे चुनाव प्रचार और विजयी भव: कार्यक्रम का समापन भी किया जायेगा।
आज की समन्वय बैठक में पार्टी के राज्य स्तरीय युवा अध्यक्ष लाकपा मोक्तान, संगठन के मुख्य समन्वयक जैकब खालिंग, मुख्य प्रचार समन्वयक विकास बस्नेत, वरिष्ठ नेता डीबी गुरुंग, प्रचार-प्रसार प्रभारी उपाध्यक्ष बीरेंद्र तामलिंग, नवराज गुरुंग, ओटी लेप्चा, डीबी गुरुंग, पवित्र मानव, पूजन राई, एसएच लिंबू, सुनीता गजमेर, सभी 32 निर्वाचन क्षेत्रों के महासचिव, केंद्रीय कार्यकारी समिति, समन्वयक और पार्टी के सहयोगी संगठनों के सदस्यों सहित महिला और युवा कार्यकर्ताओं की विशेष भागीदारी रही।
#anugamini #sikkim
No Comments: