sidebar advertisement

एफआईआर को लेकर एसकेएम का विरोध नाटक : भूटिया

गंगटोक । सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) सरकार के मंत्री सोनम लामा द्वारा बीते 21 दिसंबर को रोलू दिवस समारोह में दिए गए धमकी भरे भाषण पर एफआईआर दर्ज करवाने का बचाव करते हुए विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) पार्टी ने इसके खिलाफ एसकेएम के विरोध को नाटक करार दिया है।

SDF प्रवक्ता रिजिंग नोर्बू भूटिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एसकेएम पार्टी ने यह दर्शाने की कोशिश की है कि सत्ताधारी विधायक एवं मंत्री सोनम लामा ने पार्टी के रोलू समारोह में कोई गलत बयान नहीं दिया है और एसडीएफ द्वारा दर्ज करायी गई एफआईआर महज एक नाटक है। हालांकि, यदि ऐसा ही है तो उसके बचाव में सत्ताधारी पार्टी का इस तरह आना अपने आप में यह दर्शाता है कि इसमें अवश्य कुछ सच्चाई है। यह सीधे तौर पर दूसरी पार्टी के लोगों को नुकसान पहुंचाने की धमकी नहीं तो और क्या है।

भूटिया के अनुसार, अब तक यह सर्वविदित है कि मंत्री लामा इसी प्रकार भडक़ाऊ बयानबाजी करते हैं। इससे पहले भी उन्होंने ऐसा किया है और हमें यकीन है कि आगे भी वह ऐसा करेंगे। भूटिया ने कहा कि यह उस व्यक्ति के लिए बहुत अशोभनीय है जो कहता है कि वह एक ईश्वरीय शक्ति प्राप्त व्यक्ति और कट्टर बौद्ध है। यदि ऐसा ही है तो हमें आश्चर्य होता है कि सोनम लामा ने हाल ही में सिक्किम यात्रा पर आए बौद्ध धर्मगुरु श्रद्धेय दलाई लामा के शांति एवं अहिंसा की शिक्षाओं से कुछ नहीं सीखा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सिक्किम के मौजूदा मुख्यमंत्री पीएस तमांग ने भी अतीत में और भी अपमानजनक टिप्पणियां की हैं। दोनों के इन सभी बयानों के वीडियो हमारे पास उपलब्ध हैं।

एसडीएफ प्रवक्ता के अनुसार, गरीब किसानों का पैसा गबन करने के आरोप में जेल की सजा काट चुके गोले जैसे व्यक्ति से और क्या उम्मीद की जा सकती है। 2019 में उनके सत्ता संभालने के बाद से ही एसकेएम पार्टी के इरादे बिल्कुल स्पष्ट हैं। उस वर्ष एसकेएम ने किसी भी कीमत पर सरकार बनाने की सार्वजनिक घोषणा की थी। सरकार बनाने के बाद एसकेएम के मुख्यमंत्री और विधायक की हर धमकी के बाद सरकार से सवाल करने वाले मुखर युवाओं पर हमले होते रहे हैं जो बेहद परेशान करने वाली हैं। भूटिया ने कहा, ऐसे में हमारी पार्टी और नेतृत्व पर उंगली उठाने से वे पाप नहीं धुलेंगे।

#anugamini #SDF #SKM #Sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics