‘जन आंदोलन से जन सरकार’ नारे के साथ मनाया जाएगा एसकेएम का स्थापना दिवस : Prem Singh Tamang

गंगटोक : Sikkim Krantikari Morcha पार्टी (एसकेएम) के 14वें स्थापना दिवस समारोह को लेकर सोमवार को मनन केंद्र में दूसरी समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के सम्माननीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने की।

बैठक में अब तक की गई तैयारियों और आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। एसकेएम पार्टी मुख्यालय द्वारा आयोजित इस बैठक में पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी, मंत्री एवं विधायकगण, जिलास्तरीय और समष्टि स्तरीय समितियों के सदस्य, सलाहकार, अध्यक्षगण, ओएसडी, पार्टी के भातृ संगठनों के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए SKM के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष विकास बस्नेत ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बैठक की शुरुआत पार्टी की संगठनात्मक समन्वयक श्रीमती गंगा प्रसाईं के स्वागत संबोधन से हुई। इसके बाद पार्टी के सेक्रेटरी जनरल श्री अरुण कुमार उप्रेती ने 14वें स्थापना दिवस को लेकर अब तक की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने समारोह के लिए गठित विभिन्न समितियों, भातृ संगठनों तथा अलग-अलग व्यक्तियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों से सभा को अवगत कराया।

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने 14वें स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिनिधियों से सामूहिक रूप से और पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थापना से लेकर सरकार गठन के बाद तक एसकेएम ने लगातार जनमुखी नीतियां और पहल अपनाते हुए राज्य के कल्याण और विकास के लिए अथक प्रयास किए हैं। उन्होंने घोषणा की कि 14वां स्थापना दिवस समारोह जन आंदोलन से जन सरकार नारे के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का स्थापना दिवस विशेष होगा, जिसमें व्यापक जनसहभागिता देखने को मिलेगी और यह पार्टी व जनता के बीच मजबूत संबंध को प्रतिबिंबित करेगा।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को एसकेएम सरकार के 6 वर्ष 7 माह के कार्यकाल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसकेएम पार्टी गरीब और वंचित वर्ग के हित में गठित पार्टी है, इसलिए गरीबों के कल्याण, सुविधा, देखभाल और सेवा को सदैव प्राथमिकता दी गई है।पार्टी अध्यक्ष ने यह भी घोषणा किया कि 14वें स्थापना दिवस समारोह के बाद निकट भविष्य में पार्टी का पांच दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिससे संगठन को और अधिक सशक्त बनाया जा सके। बैठक का संचालन पार्टी मुख्यालय के महासचिव पवन गुरुंग ने किया, जबकि उत्तम लेप्चा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इसके साथ ही बैठक का समापन हुआ।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics