sidebar advertisement

आगामी चुनाव में सभी 32 सीटें जीतेगी एसकेएम : मंत्री लेप्‍चा

गंगटोक । सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) की सिलसिलेवार राज्यव्यापी सामूहिक बैठक आज पूर्वी सिक्किम के गंगटोक जिले के अंतर्गत सरमसा गार्डन के पास बहाई स्कूल के खेल के मैदान में आयोजित की गई। क्षेत्रीय विधायक और सिक्किम सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य और भूमि राजस्व मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे। पार्टी महासचिव और राज्य विधानसभा के अध्यक्ष अरुण कुमार उप्रेती मुख्य अतिथि थे।

समुदाय के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उपस्थिति में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए महासचिव अरुण कुमार उप्रेती ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक कुंगा नीमा लेप्चा के नेतृत्व में स्‍यारी क्षेत्र में बहुत सारे अच्छे काम हो रहे हैं। यह दावा करते हुए कि अगले कुछ महीनों में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में एसकेएम पार्टी 32 में से 32 सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाएगी, उन्होंने आगे कहा कि 2024 के चुनावों के बाद समावेशी राजनीति बंद कर दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, अवसर सीमित समय के लिए है। इसके माध्‍यम से उन्‍हें यह संकेत दिया कि एसकेएम में शामिल होने का दरवाजा चुनाव से पहले के लिए ही खुला है। इसके अलावा उप्रेती ने अपने संबोधन में राज्य के लोगों से एसकेएम पार्टी की पांच साल की सरकार की तुलना पिछली 25 साल की सरकार से करने की भी अपील की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक व मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा ने भी दावा किया कि आगामी चुनाव में एसकेएम पार्टी सभी 32 सीटें जीतेगी। उन्होंने आगे दावा किया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र स्‍यारी में विपक्ष का कोई नामोनिशान नहीं है। हालांकि, उन्होंने अपनी ही पार्टी के भीतर गुटबाजी को लेकर चिंता व्यक्त की। मंत्री लेप्चा ने अपनी पार्टी के सदस्यों से गुटबाजी में शामिल नहीं होने का आह्वान करते हुए कहा कि एसकेएम पार्टी के नेता एकमात्र पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग हैं। कार्यक्रम को एसकेएम नेता पवित्र मानव, श्रीमती पूजा शर्मा आदि ने भी संबोधित किया।

#sikkim #skm #anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics