sidebar advertisement

सभी 32 सीटों पर जीतेगी SKM : सीएम गोले

मुख्‍यमंत्री ने दाखिल किया अपना नामांकनपत्र

पाकिम । सत्ताधारी एसकेएम अध्यक्ष एवं निवर्तमान मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) को सिक्किम विधानसभा चुनाव में सभी 32 सीटों पर जीत का भरोसा है। आज यहां जिला प्रशासनिक केंद्र में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम गोले ने यह दावा किया।

इस दौरान मीडिया से बातचीत में अपनी पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा की जीत का दावा करते हुए सीएम गोले ने कहा, मैंने पार्टी के निर्देश और आदेश के अनुसार अपना नामांकन दाखिल किया है, जो लोगों की आकांक्षाओं और पार्टी के मिशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है। इसके साथ ही उन्होंने पहले से वंचित क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने में पार्टी के समर्पण को दोहराते हुए एक नए जिले और नई सीट से चुनाव लड़ने के बारे में बताया।

पिछले पांच वर्षों में एसकेएम सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए सीएम गोले ने नए जिले की स्थापना को एक मील का पत्थर बताया और इसे प्रशासनिक विकेंद्रीकरण को लेकर लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग के प्रति अपनी जवाबदेही कहा। सीएम गोले ने कहा, सिक्किम की विकास संबंधी जरूरतों को संबोधित करते हुए हमारी पार्टी ने सभी तक पहुंच और शासन की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु इस नए जिले के निर्माण को प्राथमिकता दी।

टिकट वितरण के संबंध में चर्चाओं के बारे में भी सीएम गोले ने कुछ महत्वाकांक्षी उम्मीदवारों की निराशा को स्वीकार किया। हालांकि, उन्होंने समावेशी प्रतिनिधित्व के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए पार्टी के चुनावी ढांचे में नए चेहरों, महिलाओं और अनुभवी व्यक्तियों को शामिल करने के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि एक पार्टी के रूप में हम उम्मीदवारों का चयन करते समय विभिन्न विचारों को संतुलित करने का प्रयास करते हैं। हालांकि हम पार्टी के सभी सदस्यों की आकांक्षाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन निर्णय पार्टी के दिशानिर्देशों और मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार किए जाते हैं। वहीं, अपने परिजनों को उम्मीदवार बनाए जाने के संबंध में प्रश्नों का उत्तर देते हुए सीएम गोले ने दोहराया कि ऐसे निर्णय व्यक्तिगत उद्देश्यों के बजाय पार्टी के समर्थन और सार्वजनिक समर्थन पर आधारित थे।

इसके साथ ही सीएम गोले ने कोविड-19 महामारी और ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट जैसी चुनौतियों से निपटने में अपने प्रशासन के ट्रैक रिकॉर्ड को दोहराया। उन्होंने एसकेएम सरकार के व्यापक विकासात्मक एजेंडे को बताते हुए मतदाताओं के समर्थन पर विश्वास व्यक्त किया। सीएम गोले ने कहा, हमने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अथक प्रयास किया है और मुझे विश्वास है कि सिक्किम के लोग प्रगति और समृद्धि के हमारे दृष्टिकोण का समर्थन करेंगे।

सीएम गोले ने आगामी चुनावों में सभी 32 सीटों पर क्लीन स्वीप की उम्मीद जताते हुए एसकेएम के लिए शानदार जीत की भविष्यवाणी की। उन्होंने पार्टी सदस्यों से पार्टी के मिशन के पीछे एकजुट होने और ईमानदारी और समर्पण के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बनाए रखने का आग्रह किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics