sidebar advertisement

एसकेएम ने सिक्किमवासियों के विश्‍वास का किया सौदा : नरेंद्र अधिकारी

सिटीजन एक्शन पार्टी ने राज्‍य की एकमात्र राज्‍यसभा सीट भाजपा को देने की निंदा की

 

गंगटोक । सिटीजन एक्शन पार्टी (CAP) ने राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डीटी लेप्चा का समर्थन करने के लिए सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के साथ-साथ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी की कड़ी आलोचना की है, जिसके पास केवल एक विधायक है। सीएपी ने खास तौर पर एसकेएम पार्टी पर निशाना साधा है। एसकेएम की ओर से भाजपा उम्मीदवार के समर्थन पर सिटीजन एक्शन पार्टी ने कहा कि सिक्किम के लोकतांत्रिक इतिहास में पहली बार, बहुमत को अल्पसंख्यक ने हरा दिया। पार्टी के प्रवक्ता नरेंद्र अधिकारी के अनुसार, इस तरह एसकेएम पार्टी ने सिक्किमवासियों के वोट, विश्वास और अधिकारों का सौदा किया है।

गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद पद के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन था। जैसा कि पहले घोषणा की गई थी, भाजपा उम्मीदवार और नाथांग माचोंग के वर्तमान विधायक डीटी लेप्चा सही समय पर सिक्किम विधानसभा सचिवालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर सिक्किम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक डीआर थापा सहित भाजपा के सिक्किम प्रभारी डा दिलीप जयसवाल भी मौजूद थे। हालांकि, यहां गौर करने वाली बात यह है कि जब बीजेपी उम्मीदवार नामांकन पत्र जमा कर रहे थे, तब एसकेएम अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग भी विधानसभा सचिवालय में मौजूद थे।

लेप्चा की ओर से नामांकन जमा करने के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी और उन्हें खादा लगाया। हालांकि, इस मौके पर मुख्यमंत्री मीडिया में कोई टिप्पणी करने से बचते रहे। इसके कुछ घंटों बाद सिटीजन एक्शन पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राज्यसभा सांसद का पद बीजेपी को सौंपने के लिए एसकेएम पार्टी की आलोचना की। प्रवक्ता ने कहा, ऐसा करके एसकेएम पार्टी ने सिक्किम के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ उन्हें शर्मिंदा भी किया है। उनके मुताबिक, पिछले 2019 के विधानसभा चुनाव में सिक्किम की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को खारिज कर दिया था, लेकिन पहले एसडीएफ ने 10 विधायक दिए और बाद में उपचुनाव में एसकेएम ने दो विधायक दिए और आज जनता की इच्‍छा के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार को राज्यसभा भेज रहे हैं।

उनके मुताबिक, पिछले विधानसभा चुनाव में एसडीएफ को 48 फीसदी और एसकेएम को 47.4 फीसदी वोट मिले थे, जबकि बीजेपी को सिर्फ 1.6 फीसदी वोट मिले थे। सिटीजन एक्शन पार्टी, सिक्किम ने एसकेएम और एसडीएफ दोनों को सिक्किम विरोधी करार देते हुए कहा है कि बहुसंख्यक दलों द्वारा अल्पसंख्यक पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करने का मतलब सिक्किम और सिक्किमवासियों के अधिकार को बेचना है।

वहीं, SDF के टिकट पर चुने जाने के बाद भाजपा में शामिल होने वाले डीटी लेप्चा को ही राज्यसभा के लिए टिकट देने पर सिटीजन एक्शन पार्टी ने भी आपत्ति जताई है। पार्टी का कहना है कि जो लेप्चा अपने ऊपर ईडी और सीबीआई के डर से बीजेपी में शामिल हुए हैं, वे भविष्य में इसी डर के कारण सिक्किम और सिक्किम के लोगों के अधिकारों पर कोई स्टैंड नहीं ले पाएंगे। सीएपी का कहना है कि अगर टिकट देना ही था तो वरिष्ठ नागरिक छितेन ताशी भूटिया को दिया जाना चाहिए था, जिन्होंने हमेशा सिक्किम और सिक्किम के लोगों के लिए आवाज उठाई है।

इसी तरह CAP के एक अन्य प्रवक्ता अल्बर्ट गुरुंग का कहना है कि एसकेएम पार्टी में भूटिया-लेप्चा समुदाय से कई योग्य उम्मीदवार हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics