गंगटोक। सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के अध्यक्ष पवन चामलिंग ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्तारूढ़ SKM पार्टी एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि राजनीतिक आतंकवादियों का गढ़ है।
गुरुवार को दक्षिण सिक्किम के राबोंग बाजार में आयोजित एसडीएफ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएफ अध्यक्ष चामलिंग ने सत्तारूढ़ एसकेएम पर भ्रष्ट लोगों और लुटेरों का गढ़ होने का भी आरोप लगाया। चामलिंग का आरोप है कि एसकेएम सरकार ने पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल में जनता से किया अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है और सिर्फ राजनीतिक आतंक पैदा कर लोगों में अशांति फैलाने का काम किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि एसकेएम के साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान लोग शांति से नहीं रहे, कई हत्याएं और हिंसा हुई और सिक्किम ने शांत राज्य के रूप में जो छवि बनाई थी वह नष्ट हो गई है। उन्होंने कहा कि इसलिए अब एसडीएफ सरकार को वापस लाना जरूरी है।
चामलिंग ने यह भी दावा किया है कि एसकेएम सरकार केवल कुछ महीनों के लिए है और फिर सिक्किम के लोग एसडीएफ सरकार को वापस लाएंगे। चामलिंग ने एसकेएम सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि एसकेएम के शासन में सिक्किम 25 साल पीछे चला गया है। उन्होंने वर्तमान सरकार पर सिक्किम के पक्ष में एक भी काम नहीं कर पाने का आरोप लगाया और यह भी दावा किया कि उसने अपने 25 वर्षों के कार्यकाल के दौरान सिक्किम द्वारा अर्जित सभी नाम और ब्रांड को नष्ट कर दिया है।
चामलिंग ने आरोप लगाया कि एसकेएम सरकार काले धन के दम पर चल रही है। उन्होंने लोगों से सिक्किम की शांति और सुरक्षा वापस लाने के लिए एसडीएफ को वोट देने का आह्वान करते हुए कहा, हम अगले चार महीनों के बाद सिक्किम की शांति और सुरक्षा वापस लाएंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में पैसा नहीं है लेकिन एसकेएम के कुछ समर्थकों को कर्ज और कालेधन के जरिये भारी संपत्ति कमाने का मौका मिला है वहीं दूसरी ओर सिक्किम के आम लोगों की स्थिति खराब है। पवन चामलिंग ने आज से आधिकारिक तौर पर एसडीएफ में शामिल हुए भाईचुंग भूटिया और अन्य लोगों का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें 2024 के चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा।
दूसरी ओर, चामलिंग का मानना था कि अगर उनके 25 साल के कार्यकाल के दौरान कोई गलती हुई हो तो लोग उन्हें और उनकी सरकार को माफ कर दें। उन्होंने यह भी दावा किया कि एसडीएफ सरकार ने कोई अक्षम्य या जघन्य गलती नहीं की है। पवन चामलिंग ने जोर देकर कहा कि एक बार सरकार से जाना एसडीएफ के लिए अच्छा था और लोगों को इसका अनुभव करने का मौका मिला और अब लोग किसी भी हालत में एसकेएम को वापस वोट नहीं देंगे।
इस मौके पर उन्होंने लिम्बू-तमांग समुदाय के लिए सिक्किम विधानसभा में सीट आरक्षण को लेकर एसडीएफ पार्टी के रुख और एसडीएफ सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि एसकेएम की वजह से लिम्बू-तमांग को सीट नहीं मिल सकी। अपने संबोधन में उन्होंने आगामी चुनावों के लिए एसडीएफ पार्टी द्वारा की गई विभिन्न राजनीतिक घोषणाओं की संभावनाओं को भी साझा किया।
No Comments: