गंगटोक, 02 अक्टूबर । राज्य की नवगठित राजनीतिक पार्टी सिटीजन एक्शन पार्टी (सीएपी) के पदाधिकारी आज कथित तौर पर सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) पार्टी के मुख्यालय पहुंच गए हैं। इस खबर से एसकेएम पार्टी की हिंसक राजनीति का खुलासा हुआ है। ये बातें यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में एसडीएफ प्रचार प्रसार महासचिव जूडी राई ने कही।
उन्होंने कहा कि राज्य में एसकेएम सरकार बनने के बाद से हत्या, हिंसा और असामाजिक गतिविधियों की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। राज्य की शांति की डोर टूटने लगी है। यह सर्वविदित है कि एसडीएफ पार्टी राज्य में शांति बहाल करने के लिए केंद्र सरकार और राज्यपाल को कई ज्ञापन सौंपती चुकी है। हालांकि वर्तमान राज्यपाल के हस्तक्षेप के कारण हिंसक गतिविधियों में कमी आई है, लेकिन एसकेएम पार्टी यह संकेत दे रही है कि वह अपनी हिंसक और अराजक प्रवृत्ति नहीं छोड़ सकती। इसलिए, एसडीएफ पार्टी की मांग है कि भारत के चुनाव आयोग को आगामी 2024 के चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए एसकेएम की हिंसक गतिविधियों पर संज्ञान लेना चाहिए।
एसडीएफ पार्टी का मानना है कि सिक्किम और यहां के लोगों के कल्याण के लिए काम करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए, हमें सिक्किम में शांतिपूर्ण चुनाव कराकर देश में एक मिसाल कायम करनी चाहिए।
No Comments: