sidebar advertisement

राज्यस्तरीय तीज महोत्सव की तैयारी का SKM पदाधिकारियों ने लिया जायजा

गंगटोक, 13 सितम्बर । एसकेएम पार्टी नारी शक्ति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 18 सितंबर को सिंगताम के गोलिटार मैदान में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय तीज महोत्सव की तैयारी तेजी से चल रही है। आज पार्टी महासचिव और सिक्किम विधानसभा अध्यक्ष अरुण उप्रेती, मंत्री संजीत खरेल, मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव विकास बस्नेत की एक टीम ने मौके पर तैयारियों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक एम प्रसाद शर्मा, सिंगताम नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश कुमार तमांग, समाज सेवा प्रकोष्ठ महासचिव रूपा कार्की, वार्ड पार्षद मुकेश अग्रवाल, पंचायत अध्यक्ष कुसुम तमांग, जिला युवा समन्वयक विशाल छेत्री, उप समन्वयक सीके ढकाल, सीएलसी( युवा प्रकोष्ठ) विधान शंकर, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष उत्तम प्रधान, यू नामफिंग सीएलसी अध्यक्ष गोपाल छेत्री, नारी शक्ति, पार्टी कार्यकर्ता और खामदोंग सिंगताम समूह के सक्रिय पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टीम ने तैयारी स्थल का दौरा कर चल रहे तैयारी कार्य का जायजा लिया। नारी शक्ति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एसकेएम पार्टी ने इस वर्ष हिंदू महिलाओं के महान त्योहार हरितालिका तीज को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए राज्य के सभी छह जिलों में जिला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है और उक्त प्रतियोगिता से चयनित एक टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। मुख्यमंत्री श्री प्रेमसिंह तमांग के मुख्य आतिथ्य में मनाये जाने वाले राज्य स्तरीय तीज महोत्सव की तैयारी अब युद्ध स्तर पर की जा रही है। समारोह को भव्यता के साथ मनाने के पार्टी ने सभी से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics