sidebar advertisement

SKM समावेशी सिद्धांत वाली पार्टी : विधायक ढुंगेल

गंगटोक । सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी एक समावेशी सिद्धांत वाली पार्टी है जिसने सत्ता में रहते हुए अपने पहले कार्यकाल में समूचे राज्य में काफी विकासमूलक कार्य किए हैं। ऐसे में आगामी चुनाव के बाद एक बार फिर राज्य में एसकेएम सरकार ही काबिज होगी। आज यहां तादोंग में पार्टी की क्षेत्र स्तरीय संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए तादोंग निर्वाचन क्षेत्र के विधायक जीटी ढुंगेल ने यह बात कही।

अपने वक्तव्य में विधायक ढुंगेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी ने हमें जो जिक्मेदारी दी है उसमें नए-पुराने नहीं बल्कि सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि तादोंग क्षेत्र को एक मॉडल क्षेत्र बनाने की दिशा में सभी राजनीतिक दलों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में खुला माहौल दिया जाना चाहिए और नीतियों और इरादों के साथ राजनीति की जानी चाहिए। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से जोश और समर्पण के साथ काम करने और पार्टी को फिर से सत्ता में लाने हेतु एकजुट होने को कहा। उन्होंने कहा, तादोंग को आपसी भाईचारे का क्षेत्र बनाया जाना चाहिए न कि राजनीतिक प्रतिशोध का क्षेत्र।

एसकेएम विधायक ने आगे कार्यकर्ताओं से पार्टी के अंदर इधर-उधर की बातें न करने का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों से पार्टी पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एसकेएम एक ऐसी पार्टी है जो समावेशी कार्यक्रमों में विश्वास करती है। इसलिए इसे सरकार में वापस आने के कोई नहीं रोक सकता है। उनके अनुसार, अपर तादोंग क्षेत्र में सरकार को जो भी काम करने की जरूरत है वह किये जा रहे हैं और लोगों को सरकारी सुविधाएं मिल रही हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics