चामलिंग ने लगाई चुनावी घोषणाओं की झड़ी
गंगटोक । Sikkim Democratic Front (एसडीएफ) अध्यक्ष पवन चामलिंग ने रविवार को कहा कि अगली सरकार में आने पर गंगटोक की खाली जमीनों को ग्रीन स्पेस बनाकर शहर को ग्रीन सिटी में बदल दिया जाएगा।
रविवार को यहां स्यारी, अपर तादोंग, आरिथांग, गंगटोक और अपर बुर्तुक विधानसभा सीटों के पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए चामलिंग ने सरकार में आने के बाद गंगटोक में हाइड्रोलिक कार पार्किंग, केबल कार और ओवरहेड ब्रिज बनाने एवं अन्य विकास कार्यों की घोषणा करते हुए सिक्किम के विकास, शांति और सुरक्षा हेतु एसडीएफ को वोट देने की अपील की।
उन्होंने SDF सरकार में गंगटोक के व्यापारियों को देश के सबसे स्वच्छ शहर में व्यापार करने का अवसर मिलने की बात कहते हुए कहा कि सिक्किम के सभी शहरी बाजारों को एक्टिव सिटी बनाया जाएगा। ऐसे में भारत का पहला एक्टिव सिटी सिक्किम में ही होगा। उन्होंने गंगटोक में एमजी मार्ग की तरह रीज पार्क बनाने, सिक्किम के सभी बाजारों में वाटर गार्डन, फव्वारों के साथ ब्लू सिटी बनाने, जापान की तरह सभी बाजार के तार और केबल को भूमिगत करने, गंगटोक बाजार को रात 12 बजे तक खुला रखने की भी घोषणा की।
चामलिंग ने कहा, व्यापारियों को शांति, सुरक्षा, सम्मान की जरूरत है और हम वह प्रदान करेंगे। हम पुराने व्यापारियों को सशक्त बनाएंगे और व्यापार बढ़ाएंगे। इसके लिए सुशासन की आवश्यकता है, हम वह प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा, एसकेएम ने बाहरी व्यापारियों को यहां लाकर और शॉपिंग मॉल खोलकर यहां के पुराने व्यापारियों का कारोबार छीन लिया है, लेकिन हम सिक्किम के पुराने व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा, हम सरकार में आने के बाद सबसे पहले राज्य की कानून-व्यवस्था को ठीक कर कानून का राज स्थापित करेंगे।
वहीं, चामलिंग ने बलुवाखानी, तथांगचेन और डेवलपमेंट एरिया में सामुदायिक भवन बनाने, जीएमसी में तिब्बतियों और मुसलमानों को सीट देने, देवराली में बिहारी भवन बनाने, गंगटोक एवं अन्य बाजारों में डिजिटल होर्डिंग्स लगाने, मुफ्त वाई-फाई सुविधा देने की भी बात कही। पर्यटन विकास के संबंध में भी उन्होंने कहा कि एसडीएफ सरकार हर साल राज्य में एक करोड़ पर्यटकों को लाने के लक्ष्य के साथ काम करेगी।
उन्होंने मौजूदा एसकेएम सरकार पर निजी बिल्डरों को बढ़ावा देने और सरकारी संपत्ति बेचने का आरोप लगाते हुए कहा, हमने पूरे सिक्किम के ड्राइवरों के लिए पार्किंग बनाई थी लेकिन एसकेएम सरकार ने वहां 14 मंजिला टावर बना दिया। एसकेएम सरकार ने मित्तल ग्रुप को 140 करोड़ रुपये की सरकारी धनराशि दी है। जब हम सरकार में आएंगे तो मित्तल टावर को गिरा देंगे। उन्होंने आगे कहा कि एसकेएम सरकार ने वह सरकारी संपत्ति भी बेच दी जिससे हमें बड़ा राजस्व मिलता है। सरकार में आने के बाद हम कानूनी कार्रवाई करेंगे और उसे वापस लाएंगे।
SKM पर सिक्किम को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए चामलिंग ने कहा, सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2023 से डीए और दो महीने से पेंशन नहीं मिली है। इसी प्रकार अस्थायी कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में उन्होंने एसडीएफ-2 की नई सरकार में सरकारी कर्मचारियों के लिए पांच दिवसीय कार्य दिवस प्रणाली शुरू करने और एलटीसी प्रदान करने की घोषणा करते हुए कहा कि एसडीएफ का अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय स्थापित करने का कार्यक्रम है।
उन्होंने दावा किया कि एसकेएम सरकार ने सिक्किम की आर्थिक स्थिति श्रीलंका जैसी बना दी है। ऐसे में अब लोगों को समझने का समय आ गया है। भले ही एसकेएम यह सब कर ले, लेकिन अगर सिक्किम का समाज नहीं समझेगा तो सिक्किम, सिक्किम नहीं रहेगा, बर्बाद हो जायेगा। इसलिए हम इस बर्बाद सिक्किम को बचाने के लिए मैदान में उतरे हैं। उन्होंने एसकेएम सरकार को सांठगांठ वाली पूंजीवादी सरकार करार देते हुए दावा किया कि उसने अपने सहयोगियों के साथ सिक्किम की संपत्तियों को बेच दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने उक्त विधानसभा क्षेत्रों के एसडीएफ उम्मीदवारों क्रमश: तेनजिंग नरबू लम्था, डॉ. सीबी छेत्री, आशीष राई, पिंछो चोपेल लेप्चा और डीबी थापा के साथ लोकसभा प्रार्थी पीडी राई को वोट देने की अपील की। जनसभा को सभी उम्मीदवारों के साथ ही नारी मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमती सकुन गुरुंग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केटी ग्याल्छेन ने भी संबोधित करते हुए लोगों से एसडीएफ के कार्यक्रम, योजना और नीति, सिद्धांत को समझने और वोट करने की अपील की।
#anugamini #sikkim
No Comments: