सोरेंग । सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी (एसकेएम) पार्टी की सहयोगी संगठन सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ सोरेंग जिला और जुम-सलघारी समष्टि स्तर समिति के पदाधिकारियों के बीच मंगलवार को समीक्षा बैठक हुई।
बैठक सोरेंग जिला स्तरीय प्रकोष्ठ के संयोजक केबी भंडारी की अध्यक्षता में नया बाजार स्थित डिकेंद्र प्रधान के आवास पर हुई। बैठक में नया बाजार और जोरथांग के सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी सेल के समन्वयक, सदस्य सचिव और सदस्य आदि उपस्थित थे।
संयोजक श्री भंडारी ने कहा कि विधानसभा में प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों ने पिछले चुनाव में एसकेएम पार्टी के पक्ष में प्रचार-प्रसार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और चुनाव के बाद भी एकजुट होकर सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों के हित में काम करते रहें। बैठक में जिला स्तरीय सेल के सदस्य सचिव डीसी दहाल एवं जम-सलघारी समष्टि के संयोजक जीसी निरौला ने भी आयोजित सभा के औचित्य एवं भावी कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।
#anugamini #sikkim
No Comments: